PUNJAB
Trending
रात 9 बजे से लेकर सुबह चार बजे तक की गई नाके बंदी लगा कर चेकिंग।।
रात 9 बजे से लेकर सुबह चार बजे तक की गई नाके बंदी लगा कर चेकिंग।

मोग-(हरपाल सिंह सहारन):- पंजाब भर में चलाया गया ऑपरेशन सतर्क रात 9 बजे से लेकर सुबह चार बजे तक की गई नाके बंदी लगा कर चेकिंग मोगा में डी आई जी अश्वनी कपूर ओर एस एस पी अजय गांधी की अगुवाई में हुई नाके बंदी आज पूरे पंजाब भर में पंजाब पुलिस की ओर से आपरेशन सतर्क का आयोजन किया गया जिसमें पंजाब पुलिस की ओर से रात को 9 बजे से सुबह चार बजे तक सभी शहरों में नाके बंदी कर चेकिंग की गई उसी कड़ी के तहत मोगा जिले में भी भारी फोर्स बल लगा कर आपरेशन सतर्क चलाया गया डी आई जी अश्वनी कपूर ओर एस एस पी मोगा अजय गांधी की अगुवाई में सभी नाके चेक किए गए इस मौके सभी आने जाने वाले लोगों की बारीकी से चेकिंग की गई।। #newstodayhry @newstodayhry