

गुरुग्राम-(पायल शर्मा):- साइबर सिटी के गेस्ट हाउस में 26 वर्षीय युवक की हुई हत्या के जुर्म में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया गया चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। एसीपी क्राइम मनोज कुमार ने बताया कि चार जनवरी को थाना सैक्टर-53 मे सूचना मिली कि हेलो स्टे गेस्ट हाउस में 26 वर्षीय दिलीप की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुची पुलिस को मृतक के भाई ने शिकायत दी कि उसका भाई हेलो स्टे गेस्ट हाउस सैक्टर-52 में हाउसकीपिंग का काम करता था। इस गेस्ट हाउस में हाउसकीपिंग का काम करने वाले एक युवक ने चाकू मारकर उसके भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अर्जुन शवतल (उम्र-22 वर्ष) को गुरुग्राम के सैक्टर-53 से काबू किया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी अर्जुन तथा दिलीप (मृतक) एक ही गेस्ट हाउस में काम करते थे। आरोपी कम काम करता था इस वजह से दिलीप उसको धमका देता था तथा गाली-गलौज भी करता था, जिसकी रंजिश रखते हुए आरोपी ने किचन से चाकू लेकर दिलीप की हत्या कर दी और वहां से भाग गया। पुलिस टीम द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया चाकू घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है।। #newstodayhry @newstodayhry