शहरों के साथ अब गांवों में भी आप की लहर, डबवाली में होगी बड़ी जीत :- कुलदीप सिंह गदराना ।।
डबवाली :- (अक्षित कम्बोज ) :- आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप सिंह गदराना ने मंगलवार को अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने अपने जनसंपर्क अभियान का आगाज विधान सभा क्षेत्र हल्का डबवाली के गांव अलीकां से किया। इसके बाद कुलदीप सिंह गदराना ने मसीतां, मौजगढ़, दीवान खेड़ा, खुईयां मलकाना, मिठड़ी, पन्नीवाला रूल्दू, हैबूआना, नीलियांवाली, मांगेआना, सांवतखेड़ा, डबवाली आदि गांवों में आयोजित नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने उपस्थिति जनों को संबोधित करते हुए कहा कि अब आम आदमी पार्टी का समय है और शहरी ही नहीं बल्कि ग्रामीण आंचल के लोग भी सरकार में परिवर्तन देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सच्चाई की लड़ाई लड़ रहा है और जनसमर्थन के साथ डबवाली में बड़ी जीत होगी। हल्के के प्रत्येक गांव में पहुंचने पर कुलदीप सिंह गदराना का ग्रामीणों ने बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया और आम आदमी पार्टी-जिंदाबाद, भाई कुलदीप सिंह गदराना-जिंदाबाद के नारे लगाए। गांव अलीकां तथा खुइयां मलकाना में अनेक लोगों ने अन्य पार्टियां छोडक़र आम आदमी पार्टी को ज्वाईन किया। कुलदीप सिंह गदराना ने पार्टी का पटका पहनाकर उनका स्वागत करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। इस अभियान में प्लानिंग बोर्ड के चेयरमैन अमृत लाल अग्रवाल, किसान विंग के अध्यक्ष कुलदीप सिंह भांभू, जिला परिषद के मैंबर गुरचरण सिंह फौजी, मलकीत सिंह चोरमार, हरजीत सिंह कोच अलीकां, सुखराज सिंह नंबरदार, गगन बठिंडा, विक्रम गिल विक्की डबवाली, बाघ सिंह पन्नीवाला, गुरप्रीत सिंह, बेअंत सिंह, लाली, गुरदर्शन सिंह सिधू, रूपिंद्र बराड़, पवन गोयल सिरसा और दीपा सहित आम आदमी पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ता उनके साथ रहे।। @newstodayhry #newstodayhry