haryanapoltices

सिरसा :- भाजपा और उसके सहयोगियों का हिसाब चुकता करने को बेताब हैं सिरसा हल्का वासी :- श्याम लाल मेहता ।।

किसानी पर भाजपा सरकार के आघात को भूले नहीं लोग, करेंगे चलता :- श्याम लाल मेहता

भाजपा और उसके सहयोगियों का हिसाब चुकता करने को बेताब हैं सिरसा हल्का वासी :- श्याम लाल मेहता ।।

किसानी पर भाजपा सरकार के आघात को भूले नहीं लोग, करेंगे चलता :- श्याम लाल मेहता ।।

सिरसा :- (अक्षित कम्बोज ) :- आम आदमी पार्टी के सिरसा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी शाम लाल मेहता का चुनाव प्रचार अभियान अब गति पकड़ गया है। उन्होंने मंगलवार को हल्के के गांव नहराणा, नारायण खेड़ा, साहुवाला, शेरपुरा और कुसम्बी गांवों का दौरा किया और जनसभाओं को संबोधित किया। मेहता ने कहा कि पिछले दस साल में भाजपा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र की हर तरह से अनदेखी की है और किसानी पर अपनी छोटी मानसिकता का निरंतर प्रहार किया है। ऐसे में गांवों के लोग बेसब्री से 5 अक्टूबर का इंतजार कर रहे हैं और वे इस दिन मतदान करते हुए भाजपा और उसके सहयोगियों का हिसाब चुकता करके सत्ता से बाहर कर देंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में दिल्ली और पंजाब में आम लोगों की सरकारें जनहित के काम कर रही हैं ठीक वैसे ही काम हरियाणा में सरकार गठन के बाद किए जायेंगे। इस लिए लोगों को चाहिए कि वे घनशक्ति और बहुबल से राज करने वालों को नकार कर आम आदमी की सरकार बनाने में अपनी भूमिका निभाएं और झाड़ू के निशान पर बटन दबाएं। प्रचार अभियान में उनके साथ चेयरमैन रणजीत सिंह, विरेन्द्र कुमार , परमजीत सिंह,गुरजीत सिंह, संदीप फूलका, करन सिंह बाजेकां आदि शामिल हुए।। @newstodayhry #newstodayhry

Related Articles

Back to top button