Haryana
Trending

थानेसर नगर परिषद के वार्ड नंबर 29 से जीत हासिल करने के बाद आजाद उम्मीदवार कांग्रेस समर्थित मानु जैन ने कहा कि।।

थानेसर नगर परिषद के वार्ड नंबर 29 से जीत हासिल करने के बाद आजाद उम्मीदवार कांग्रेस समर्थित मानु जैन ने कहा कि।।

कुरुक्षेत्र-(संगीत गीत):-थानेसर नगर परिषद के वार्ड नंबर 29 से जीत हासिल करने के बाद आजाद उम्मीदवार कांग्रेस समर्थित मानु जैन ने कहा कि मैं इस जीत को अपनी स्वर्गीय माता जी को समर्पित करता हूं। क्योंकि चुनाव के समय उनका स्वर्गवास हो गया था जिसके चलते में यह जीत उनको समर्पित करता हूं और साथ ही मैं सभी वार्ड वासियों का धन्यवाद करता हूं। जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया और मुझे अपना पार्षद चुना है हमने पहले भी वार्ड के लोगों के लिए विकास कार्य किए हैं और आगे भी ऐसे ही विकास कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक अशोक अरोड़ा का इसमें काफी अहम योगदान रहा है। जिस प्रकार से उन्होंने निस्वार्थ भाव से लोगों की बीच में रहकर काम करने का जमा उठाया हुआ है। उसी प्रकार से हम भी काम करेंगे। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की अध्यक्ष कोई भी बने हमेशा मिलकर अपने वार्ड में काम करवाने के लिए तत्पर रहेंगे। थानेसर नगर परिषद के वार्ड नंबर 30 से नवनियुक्त पार्षद नरेंद्र चौहान ने कहा कि मैं अपने वार्ड वासियों के सहयोग से जीत हासिल कर पाया हूं और मैं सभी वार्ड वासियों को जीत की बधाई देता हूं उम्मीद करता हूं कि आने वाले 5 सालों में जिस प्रकार से वार्ड के लोगों ने विश्वास जताया है। मैं उस प्रकार से विकास कार्य करवाऊंगा।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button