haryanapoltices

सिरसा :- जनसेवा ही है जन सेवक क्रांति पार्टी का उद्देश्य :- वीरेंद्र पेहवाल ll

जनसेवा ही है जन सेवक क्रांति पार्टी का उद्देश्य:- वीरेंद्र पेहवाल कहा, चौंकाने वाले होंगे इस बार 8 अक्तूबर को आने वाले चुनाव परिणाम ll

सिरसा :- (अक्षित कम्बोज ) :- आज सिरसा में जन सेवक क्रांति पार्टी के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित अल्घ के निर्देशानुसार प्रदेश में पार्टी 10 से 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। सिरसा से योगेश ओढ व रानियां से लक्की वाल्मीकि चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे है। हमारी लड़ाई उन तमाम बुरी शक्तियों से है, जो देश व प्रदेश को विकास के नाम पर बरगलाकर खोखला कर रही है। 8 अक्तूबर को आने वाला चुनाव परिणाम इस बार चौंकाने वाला होगा। उक्त बातें जन सेवक क्रांति पार्टी के युवा प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र पेहवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंनेकहा कि पार्टी का मकसद सिर्फ और सिर्फ जो धनबल की राजनीति को खत्म करना है। एस सी व बीसी समाज का बड़ा वर्ग भी पार्टी को समर्थन दे चुका है। सिरसा से प्रत्याशी योगेश ओढ व रानियां से लक्की वाल्मीकि ने कहा कि उनके एरिया में नशे की प्रचलन सबसे अधिक है। रानियां से प्रत्याशी लक्की वाल्मीकि ( जो ई-रिक्शा चालक है ) ने कहा कि सिरसा व रानियां में 5 हजार से अधिक ई-रिक्शा चालक है और एक भी वोट उनसे बाहर नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि नेता लोग समय-समय पर आते है और नशे पर बड़े-बड़े भाषण देकर चले जाते है। लेकिन धरातल पर नशा लगातार अपना पैर पसार रहा है। उन्होंने कि राजनीति में आने का उनका उद्देश्य यही है कि समाज में व्याप्त सामाजिक बुराइयों को दूर करें और इस धनबल की राजनीति का सफाया करें। पेयजल, सीवरेज व सडक़ों की समस्या से आमजन परेशान है, जिन्हें प्राथमिकता से दूर किया जाएगा। पार्टी का एकमात्र उद्देश्य जनसेवा ही है। उनके पास न तो धनबल है और सिरसा की जनता ही उनके लिए बड़ी सेलिब्रिटी है। इस बार के चुनाव परिणाम अकल्पनीय होंगे।।

ये होगा चुनावी घोषणा पत्र में :-

सिरसा की बढ़ती आबादी को देखते हुए नया सिविल अस्पताल, नया बस स्टेंड बनाने और व्यावसायिक भूमि का सही उपयोग, युवाओं के लिए उद्योगों द्वारा नियमित रूप से रोजगार मेले आयोजित करवाने, स्वस्थ समुदाय के लिए नए पार्कों का निर्माण करवाने, हर घर से कूृड़ा एकत्रित करने की सही व्यवस्था सुनिश्चित करने, मशीनों से सीवरेज की सफाई और जरूरत पडऩे पर नई लाइनों के निर्माण करवाने, अवैध कॉलोनियों को कानूनी मंजूरी दिलाने, सदर बाजार व अन्य बाजारों में पार्किंग, ट्रैफिक प्रबंधन और शौचालय सुविधाओं में सुधार प्राथमिकता रहेगी ।। @newstodayhry #newstodayhry

Related Articles

Back to top button