इनेलो नेता अर्जुन चौटाला का दावा इस बार बनेगी इनेलो की सरकार।।
जेजेपी बीजेपी गठबंधन टूटने पर अर्जुन चौटाला ने कहा कुछ नहीं बन सकता इनका ।।
अपने दादा रणजीत सिंह को लेकर अर्जुन चौटाला ने दिया जवाब ।।
रानियां :- (अक्षित कम्बोज) :- अर्जुन चौटाला का कहना है कि उस खिलाडी के साथ जो हुआ वह एक निंदनीय अपराध है खिलाड़ी के साथ जो किया गया है उन अपराधियों पर जल्द ही कार्यवाई होनी चाहिए और अपराध करवाने वालों पर भी सख्त से सख्त कार्यवाई करवानी चाहिए। इनेलो नेता ने कहा कि हमारी पार्टी खिलाड़ियों का सम्मान करती है उनके साथ वे तन मन व धन के साथ खड़े है।। @newstodayhry #newstodayhry