haryanapoltices

कालांवाली :- जिनकी खुद की फैमली नही,उन्होंने फैमली पोर्टल व आईडी बनाई :- राजा वडिंग, सांसद ll

3 बार कालांवाली और आऊंगा और केहरवाला की जीत 55 हजार सुनिश्चित करूंगा ll

कालांवाली :- (अक्षित कम्बोज) : – जिनकी खुद की फैमली नही है यानि परिवार नही है उन लोगों ने फैमली पोर्टल और फैमली आईडी बनाई है क्योंकि केंद्र और प्रदेश की सत्ता में बैठे इन लोगों को फैमली का खर्च और मतलब नही पता है उक्त बात पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष व सांसद अमरिंद्र सिंह राजा वडिंग ने कहे। वे आज कालांवाली हलका में कांग्रेस के उम्मीदवार शीशपाल केहरवाला के लिए वोटों की अपील गांव तारूआना में कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन लोगों को सरसों के तेल,गैस और मंहगाई बढऩे का कोई फ्रिक नही है क्योंकि इनके घर खर्च नही है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में कांग्रेस ने विकास किया है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते है कि भाजपा की सरकार में सभी काम हुए है,इन्होंने तो भगवान राम को लाने की बात कह डाली हलांकि वे भगवान है उन्हें कौन ला सकता है। राजा वडिंग ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की लहर है और दीवार पर कांग्रेस की सरकार आ रही है लिखा हुआ फिर चाबी,फूल और चश्मा को वोट देकर वोट खराब ना करें। उन्होंने कहा कि आपके विधायक को चुनाव जीतवाने का काम करे शीशपाल सरीफ है और हलका की लड़ाई लड़ रहा है और कांग्रेस सरकार बनने पर विकास करवाने का काम करेगा। उन्होंने भाजपा सांसद कगंना रानौत को लेकर कहा कि वह अपनी मां बहनो को लेकर बोल रही है सिर्फ भाजपा का इशारा है। उन्होंने कहा कि अगर मेरे को राहुल गांधी मना कर दें तो मेरी क्या औकात है कि राजा वडिंग बोले। उन्होंने अधिक से अधिक वोटों की अपील की। वहीं विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि आप लोग वोट देकर जितवाने का काम करें बाकी काम मैं करूंगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष का विधायक होते ही आवाज को बुलंद किया सत्ता में आकर विकास करने का काम करूंगा। केहरवाला ने कहा कि भाजपा,इनैलो और हलोपा का किस कदर से सिरसा में गठबंधन है सबको पता है ये सभी एक दूसरे के लिए काम कर रहे है इनको सबक सिखाने का काम करो। इस मौके पर दर्जनों लोगों ने विभिन्न विभिन्न पार्टीयां छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए। धक्का लगाकर जिता दो कसर निकल जाएगी राजा सिंह वडिंग ने कहा कि धक्का लगाकर सूत बैठते शब्द पंजे दा निशान,पंचवे स्थान ते,पंच तारीख नू दब दिओ बस फेर पिछले कई साला की कालांवाली हलका दी कसर निकल जाऊगी। क्योंंंकि रिर्जव सीट पर पढ़ा लिखा ईमानदार और युवा नही मिलता लेकिन शीशपाल में सभी बातें है और झंडी वाली गाड़ी आ सकती है क्योंकि 5 तारीख के बाद उसी के लिए काम करना है,आप समझदार है। यूटूव्यूब चैनलों को भेजूंगा नोटीस राजा सिंह वडिंग ने कहा कि पिछले दिनों कालांवाली आया था तो कई यूटूव्यूब चैनलों की और मेरे खिलाफ जानबूझ खबर को प्रकाशित किया गया इन लोागों को नोटिस भेजूगां क्योंकि मैं तो वर्क रों व साथियों का सम्मान करता हूं लेकिन कुछक लोग जानबुझ कर बदनाम करना चाहते उनका मकसद मुझे बताने की जरूरत नही है सबको पता है कि वो लोग क्या चाहते है। दो तीन बार और आऊंंगा,55 हजार की होगी जीत। राजा वडिंग ने कहा कि कालांवाली हलका में दो तीन बार और आऊंगा और 55 हजार से अधिक वोटों से शीशपाल केहरवाला की जीत सुनिश्चित करूंगा ये राजा वडिंग का कहना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 70 पार की सीटे कांग्रेस को आ रही है लेकिन विपक्ष के लोगों के बात हजम नही हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश का विकास होगा ।। @newstodayhry #newstodayrhy

Related Articles

Back to top button