25 सितंबर के बाद प्रदेश में होगा बड़ा बदलाव।।
ताऊ देवीलाल की जयंती पर 25 सितंबर की उचाना में होने वाली रैली को ओम प्रकाश चौटाला करेंगे सम्बोधित।।
बीजेपी और कांग्रेस के मेनिफेस्टो को बताया झूठ का पुलिंदा।।
बीजेपी ने अपने पिछले मेनिफेस्टो में किये वादे भी नहीं किये पूरे।।
कांग्रेस के मेनिफेस्टो के पूरे ना होने के चलते उनकी सरकारें तक चली गई।।
ओमप्रकाश चौटाला को सजा दिलाने वालों से जनता बदला लेगी और बीजेपी को भी सत्ता से दूर रखेंगे ।।
प्रदेश में इनेलो बसपा गठबंधन की लहर।।
अभय चौटाला ऐलनाबाद हलके में अपने चुनाव प्रचार के दौरान गांव मौजूखेड़ा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।।
सिरसा :- (अक्षित कम्बोज) :- इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि 25 सितंबर को प्रदेश में बड़ा बदलाव होगा और ताऊ देवी लाल की जयंती पर उचाना में होने वाली रैली को पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला सम्बोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस वक्त इनेलो बसपा गठबंधन की लहर चल रही है और लोग ओमप्रकाश चौटाला को सजा दिलवाने वालों को सत्ता के नजदीक नहीं लगने देंगे वही बीजेपी को भी सत्ता से बाहर करेंगे। अभय चौटाला आज अपने चुनाव प्रचार के दौरान ऐलनाबाद हलके के गांव मौजूखेड़ा में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। बीजेपी और कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर पूछे गए सवाल के जवाब में अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी ने तो बहुत बड़े बड़े वायदे किये और अपने राष्ट्रीय मेनिफेस्टो में उन्होंने 2 करोड़ रोजगार देने की बात,किसानो की आय दुगनी करने की बात सहित कई बड़ी बड़ी बाते कही थी लेकिन सब बातें धरी की धरी रह गई। वही कांग्रेस ने जो मेनिफेस्टो हिमाचल में दिया वही यहां भी है जो कि अब तक वहा भी लागु नहीं हुआ इसके इलावा कई प्रदेशो में मेनिफेस्टो लागु ना होने के चलते सरकार से दूर चले गए।उन्होंने कहा कि झूठ के सहारे सरकार नहीं बनाई जा सकती सरकार तो तब बनती है जब लोगों का विश्वास जीता जाता है ।। @newstodayhry #newstodayhry