सिरसा :- (अक्षित कम्बोज) :- सिरसा HLP प्रत्याशी गोपाल कांडा को मिला पार्षदों का समर्थन ।।
- कई पूर्व पार्षदों ने भी किया गोपाल कांडा के समर्थन का ऐलान ।।
- हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष और सिरसा से उम्मीदवार गोपाल कांडा ने किया स्वागत ।।
- बोले गोपाल कांडा, सिरसा के चौतरफा विकास की सोच रखने वाले पार्षद आए समर्थन में ।।
गोपाल कांडा ने पत्रकार वार्ता को किया संबोधित
- सिरसा नगर परिषद के इतिहास में सर्वाधिक बजट दिलवाने का कार्य किया ।।
- निवर्तमान पार्षदों और पूर्व पार्षदों का खुला एलान ।।
- गोपाल कांडा ने करवाया विकास ।।
- चेयरपर्सन रीना सेठी ने बोलीं, 100 करोड़ रुपए विकास कार्यों पर हुए खर्च।।
- पार्षद विकास जैन, पार्षद प्रतिनिधि कर्मजीत, पूर्व पार्षद हंसराज खटक, रविदास मंदिर के प्रधान राकेश कुमार, पूर्व ।।पार्षद देवेंद्र सिंह सहित अन्य प्रमुख लोगों ने दिया समर्थन।। @newstodayhry #newstodayhry