haryanapoltices

भिवानी :- कुलदीप बिश्नोई पहुंचे लोहारू से भाजपा प्रत्याशी जेपी दलाल का जनसंपर्क अभियान ।।

लोहारू :- (अभिषेक ठाकुर) :- जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे नेताओं ने भी अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है इसी कड़ी में लोहारू से भाजपा प्रत्याशी जेपी दलाल का जनसंपर्क अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। इस दौरान जेपी दलाल के साथ है भाजपा के स्टार प्रचारक व वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई भी साथ रहे। इस दौरान ट्रैक्टरों के लंबे काफिले के साथ है सभा स्थल तक दोनों नेताओं को लाया गया और उनका बड़ी फूल मालाओं के साथ है जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा के स्टार प्रचार प्रचार कुलदीप बिश्नोई ने आज लोहारू विधानसभा के गांव लीलस व बड़वा में जनसभा को संबोधित किया।लोगो को संबोधित करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मैं भी इस क्षेत्र से सांसद रह चुका हूं उसे समय में इस समय में दिन-रात का बदलाव है अब यहां धान की खेती देखी जा सकती है भाजपा प्रत्याशी जे.पी.दलाल के बारे में कहा कि इन्होंने इस क्षेत्र में बहुत विकास करवाया है कोई चुक मत कर देना नहीं तो बाद में पछताओगे। नहरे के अंतिम टेल तक पानी और फसलों के अच्छे भाव और मुआवजा इस क्षेत्र को मिला है और किसान खुशहाल हुआ है ।उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी बापू बेटी की पार्टी है और अन्य वर्ग की जातियों को इस पार्टी में अपमान किया जा रहा है यह निंदनीय है कांग्रेस के 10 साल के शासनकाल के दौरान आए दिन घोटाले देखने को मिलते थे है और यह पार्टी घोटाला की पार्टी के नाम से जानी जाती है जनता घोटाले बाज नेताओं को सता नहीं सपेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश दिन रात प्रगति कर रहा है और प्रदेश में भाजपा के प्रति माहौल बना हुआ है और उन्होंने दावा किया कि निश्चित तौर पर तीसरी बार पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि उनका यह लोहारू हल्के का दूसरा दौर है, लोगों का भारी जन समर्थन देखने को मिल रहा है, उन्होंने कहा कि यहां से भाजपा प्रत्याशी जेपी दलाल पहले से भी ज्यादा वोटो के अंतर से इस बार जीत हासिल करेंगे। कुमारी शैलजा पर पूछे गए एक सवाल में कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा एससी बीसी समाज की वरिष्ठ नेता के साथ है दुर्व्यवहार किया जा रहा है यह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब भ्रष्टाचारियों की और गुंडा मवलियों की पार्टी बनकर रह गई है। उन्होंने कहा कि हुडा टीम को ना ही तो एससी बीसी वर्ग से कोई सरोकार है यह पार्टी बाप बेटी की बनकर रह गई है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि भाजपा का प्रदेश में जबरदस्त माहौल बना हुआ है और मैं दावे से कह सकता हूं की तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी। कांग्रेसी झूठ प्रचार कर रहे हैं और भ्रष्टाचारी पार्टी का कोई सत्ता में नहीं लाना चाहेंगे। भाजपा प्रत्याशी जेपी दलाल भी भारी बहुमत से लोहारू से जीत दर्ज कराएंगे ।सैलजा के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है की एस सी बीसी समाज के बारे में अभद्रता किया जा रहा है अब कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचारी व मवालियों की पार्टी रह गई है इनका न एस सी बीसी से कोई सरोकार नही। कांग्रेस पार्टी में सिर्फ बाप बेटे मिलकर सभी जातियों का अपमान कर रहे हैं ।। @newstodayhry #newstodayhry

Related Articles

Back to top button