Farming Departmentharyana

सिरसा :- बीकेई टीम व ग्रामीणों ने शहीद सुखदेव सिंह की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजली, परिवार को भेंट किया सिरोपा।।

  • किसान आंदोलन पार्ट-1 में भावदीन टोल प्लाजा पर शहीद हुए किसान सुखदेव सिंह के गांव पहुंची किसान मांगे इंसाफ यात्रा।।
  • बीकेई टीम व ग्रामीणों ने शहीद सुखदेव सिंह की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजली, परिवार को भेंट किया सिरोपा।।
  • बीजेपी सांसद कंगना रनौत का ब्यान तीनों काले कानून रद्द करवाने के लिए शहीद हुए 750 किसानों का अपमान :- लखविंदर सिंह औलख।।

सिरसा :- (अक्षित कम्बोज ) :- भारतीय किसान एकता द्वारा किसान आंदोलन पार्ट-1 भावदीन टोल प्लाजा पर शहीद हुए गांव डिंग मोड़ के किसान सुखदेव सिंह की प्रतिमा पर फल माला अर्पित करके किसान आंदोलन पार्ट-1 व पार्ट 2 में शहीद हुए किसानों की याद किया। इस मौके पर बूटा सिंह गावड़ी (भाई), गगन अमन (पुत्र), पत्नी गुरमीत कौर भी मौजूद थे। औलख ने कहा कि शहीद स. सुखदेव सिंह भावदीन टोल प्लाजा पर लंगर कमेटी के मेंबर थे। इस रास्ते से किसान आंदोलन में राजस्थान, पंजाब व हरियाणा से आने-जाने वाले किसानों के लिए दिन-रात लंगर की सेवा चलती रही। किसान मांगे इंसाफ यात्रा कालांवाली व सिरसा हलके के गांव डिंग मोड़ से शुरू हुई, जो डिंगमंडी, फूलकां, बाजेकां, नेजियाखेड़ा, अली मोहम्मद, शाहपुर बेगू होते हुए गांव कंगनपुर पहुंचेगी, जिसमें अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे किसानों-मजदूरों पर हुए अत्याचारों के बारे में जन-जन को बताया जाएगा, ताकि 5 अक्टूबर को मतदान करते समय खनौरी बॉर्डर पर शहीद हुए शुभकरण की हत्या की जिम्मेदार पार्टियों भाजपा व जेजेपी व इनके साथ मिलकर चुनाव लड़ रही पार्टियों को सत्ता से दूर रखा जाए। औलख ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीतिक लोगों व पार्टियों के बहकावे में आकर आपसी भाईचारा खराब ना करें, क्योंकि सत्ता के भूखे इन लोगों की कोई विचारधारा नहीं है। यह कुर्सी पाने की दौड़ में किसी का भी दामन पकड़ या छोड़ सकते हैं। औलख ने कहा कि भाजपा सांसद कंगना रनौत एक एजेंडे के तहत किसानों व सिखों के खिलाफ जहर उगल रही है। भारतीय जनता पार्टी जो स्क्रिप्ट लिखकर उसे देती है उसी पर वह बोलती है जिन तीन कृषि काले कानूनों की वजह से 750 किसान शहीद हुए, 378 दिनों तक दिल्ली की सडक़ों पर गर्मी-सर्दी, बरसात, तूफान में किसान डटे रहे। आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों से माफी मांगते हुए तीनों कृषि काले कानून रद्द करने पड़े, बीजेपी सांसद द्वारा अब उन्हीं कानून को दोबारा लागू करने की बात किसान आंदोलन में शहीद हुए सैकड़ों किसानों का अपमान है। ओम प्रकाश झुरिया ने कहा कि जिन लोगों की वजह से हमें सडक़ों पर आंदोलन करना पड़ा, हमें लाठियां खानी पड़ी, उनको सत्त्ता से दूर रखना अति आवश्यक है। इस मौके पर अंग्रेज सिंह कोटली, पूर्व सरपंच प्रीत संधू, परमजीत लाली पूर्व सरपंच, चरणजीत सिंह पंच, धनवंत सिंह पंच, दीप संधू, अमरीक सिंह परूथी, गुरजीत सिंह मान, जसवंत राड़, राम कुमार राड़, ओम प्रकाश झूरिया डिंग, पूर्व सरपंच चंद्र कुमार, अमरीक सिंह बाजवा, राकेश भांभू, जगतार सिंह शीरा सिंह राहुल राड़, प्रताप उपस्थित थे।। @newstodayhry #newstodayhry

Related Articles

Back to top button