सिरसा :- 3 अक्टूबर को सिरसा जिले में निकाला जाएगा कैंडल मार्च :- लखविंदर सिंह औलख ।।
रतनपुरा संगरिया बॉर्डर पर 200 दिनों से धरनारत किसानों ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती मनाई: लखविंदर सिंह औलख
सिरसा :- (अक्षित कम्बोज) :- भारतीय किसान एकता बीकेई के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख अपनी टीम के साथ रतनपुर बॉर्डर संगरिया पहुंचे, जहां किसान आंदोलन पार्ट-2 को लेकर 11 मार्च से राजस्थान के किसानों का धरने को 200 दिनों में पहुंच गया है। रतनपुर बॉर्डर पर आज शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह की जयंती मनाई गई। औलख ने बताया कि किसान आंदोलन पार्ट-1 में लखीमपुर खीरी (यूपी) में किसान अपनी सभा करके वापस आ रहे थे। भाजपा सरकार के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टैनी, उसके बेटे व गुंडों ने किसानों को गाडिय़ों से कुचला, जिसमें चार किसानों व एक पत्रकार की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से जख्मी हुए। औलख ने कहा कि 3 अक्टूबर 2021 देश का किसान कभी नहीं भूल सकता, क्योंकि इस दिन बीजेपी ने इंसानियत को तार-तार करते हुए हैवानियत का नंगा नाच किया। किसानों के कातिल आज भी खुले में घुम रहे हैं। लखीमपुर खीरी के शहीदों सहित 750 किसानों की शहादत ने तीनों कल कृषि कानून वापस करवाए थे। सभी किसान-मजदूर व आमजन से अपील है कि लखीमपुर खीरी के शहीदों को याद करते हुए किसान आंदोलन में शहीद हुए सभी शहीदों की याद में 3 अक्टूबर को शाम 5.30 बजे से लेकर 6.30 बजे तक अपने-अपने गांवों, ब्लाकों, तहसीलों में शहीदों के बैनर तले कैंडल मार्च निकाले बैनर वेब पोस्ट आपके पास पहुंचा दिए जाएंगे। औलख ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लिखित में किए गए वादों को पूरे नहीं किया जिसको लेकर किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया, तब से किसानों का शंभू खनौरी व रतनपुर (संगरिया) बॉर्डरों पर आंदोलन पार्ट-2 चल रहा है, जिसको आज 229 दिन हो चुके हैं और मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर अंग्रेज सिंह कोटली, सुभाष झोरड़, बलजिंदर सिंह, हंसराज पंचार, सुभाष बचेर, गुरलाल सिंह भंगू, सत्य प्रकाश व साधू सिंह बचेर शामिल रहे ।। @newstodayhry #newstodayhry