

सिरसा :- ( अक्षित कम्बोज ) :- सिरसा से आजाद उम्मीदवार रहे 2019 में गोकुल सेतिया ने आज कांग्रेस का दामन थाम लिया है हालांकि गोकुल ने कुछ दिनों पहले इनेलो का दामन थामा था अब इनेलो को छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया ।इसको लेकर इनेलो के युवा जिलाध्यक्ष भगवन कोटली ने गोकुल सेतिया पर कसा तंज। भगवान कोटली ने कहा कि उनके कांग्रेस में जाने से उनको नुकसान होगा । भगवान कोटली ने कहा अगर गोकुल निर्दलीय चुनाव लड़ते तो उनको फायदा होता अब उनके कांग्रेस में जाने से फूट बड़ेगी।। @newstodayhry #newstodayhry