ऐलनाबाद :- (अक्षित कम्बोज) :- चौधरी भारत सिंह बेनीवाल ने किया दावा जीत पक्की है इनेलो की होगी इस बार जमानत जप्त भरत सिंह बेनीवाल का कहना है कि 1 तारीख को कुमारी शैलजा के कार्यक्रम होंगे और फिर राहुल गांधी भी आएंगे तो माहौल होगा एक तरफा वहीं चौधरी भरत सिंह से पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पवन बेनीवाल यह साबित कर दे कि मैं पैसे खाता हूँ मैं पैसे नहीं खाता सिर्फ लोगों के घर ही बसता हूँ। इस तरह का भरत सिंह बेनीवाल ने कहा वही भरत बेनीवाल ने अभय चौटाला पर तंज कसते हुए कहा कि अभय सिंह चौटाला भरत बेनीवाल को नशेड़ी बोलते थे क्या अब भरत बेनीवाल दूध के धुले हो गए हैं वही चौधरी भरत सिंह बेनीवाल ने अभय चौटाला को लेकर भी तंज कसा और कहा कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी और ऐलनाबाद हलके में होंगे खूब विकास होगा ।। @newstodayhry #newstodayhry
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.