

पटियाला-(न्यूज़ टुडे ब्यूरो):- पटियाला के मंजल गांव के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों पर गोलियां चला दीं, जिसमें दो लोग घायल हो गए, जिन्हें पहले भुनरहेड़ी गांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पाला राम पुत्र कुजा सिंह उम्र लगभग 52 वर्ष, बलजिंदर सिंह उम्र 35 वर्ष को घायल अवस्था में सरकारी राजिंदरा अस्पताल पटियाला में भर्ती कराया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर थाने के SHO गुरप्रीत सिंह भिंडर ने बताया कि मामले की जांच पूरी तत्परता से की जा रही है, मौके पर पहुंचकर बयान दर्ज कर लिए गए हैं और इस बीच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।। #newstodayhry @newstodayhry