haryanapoltices

अम्बाला :- अनिल विज की राहुल गांधी पर चुटकी ।।

बाबा राम रहीम की पैरोल पर विज ने कहा :-‘‘पैरोल के नियम है और नियमों के मुताबिक ही पैरोल दी होगी"

  • अनिल विज की राहुल गांधी पर चुटकी :- ‘बहुत शोर था, कि राहुल गांधी आएंगे तूफान लेकर वो आए भी और चले भी गए लेकिन एक पत्ता भी नहीं हिला’’।।
  • बाबा राम रहीम की पैरोल पर विज ने कहा :-‘‘पैरोल के नियम है और नियमों के मुताबिक ही पैरोल दी होगी”।।
  • चुनाव में लोगों के जोश पर विज ने कहा- ‘‘आज से पहले कभी भी लोगों में इतना उत्साह देखने को नहीं मिला”।।

अंबाला :- (राहुल जाखड़) :- हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री श्री अनिल विज ने आज कांग्रेस के नेता नेता राहुल गांधी के हरियाणा में चुनाव प्रचार को लेकर आने के संबंध में चुटकी लेेते हुए कहा कि ‘‘बहुत शोर था, कि राहुल गांधी आएंगे तूफान लेकर, वो आए भी और चले भी गए तथा एक पत्ता भी नहीं हिला । श्री विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा राहुल गांधी हरियाणा में यात्रा करने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। चुनाव आयोग द्वारा बाबा राम रहीम को दी गई पैरोल के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पैरोल के नियम है और नियमों के मुताबिक ही पैरोल दी होगी। उन्होने कहा कि अगर इस संबंध में विपक्ष सवाल उठा रहा है तो विपक्ष नियमों को तबदील करवा दें। चुनाव में भाजपा के पक्ष में लोगों के जोश के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आज से पहले कभी भी लोगों में इतना उत्साह देखने को नहीं मिला, जोकि बहुत ही अच्छा है।। @newstodayhry #newstodayhry

Related Articles

Back to top button