परिवारवाद की राजनीति का खत्मा ही जन सेवक क्रांति पार्टी का उद्देश्य :- अंकित अल्घ ।।
सिरसा व रानियां पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव करने पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ll
सिरसा :- (अक्षित कम्बोज) :- आज हरियाणा में कुछ परिवारों जैसे हुड्डा परिवार, चौटाला परिवार, कांडा परिवार ने पूरी तरह से कब्जा किया हुआ है। कोई अन्य विकल्प न होने के कारण जनता भी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। परिवारवाद की राजनीति को खत्म करने के लिए ही जन सेवक क्रांति पाटी का उदय हुआ है। उक्त बातें सिरसा व रानियां से पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे पार्टी के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित अल्घ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। पार्टी के युवा प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र पेहवाल ने साथियों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। अंकित अल्घ ने बताया कि 3 सितंबर 2021 को पार्टी का गठन किया गया था और हरियाणा में पार्टी फिलहाल 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि शोषित वर्ग परिवारवाद की राजनीति के कारण आगे नहीं आ पा रहा था। क्योंकि परिवारवाद की राजनीति करने वाले लोग उन्हें आगे आने ही नहीं देना चाहते। उन्हें पता है कि ये लोग आगे आ गए तो उनका वर्चस्व खत्म हो जाएगा। और तो और इन लोगों ने अपना वजूद बचाने के लिए हरियाणा को अपराध व युवाओं को नशे की दलदल में धकेल दिया। जिसका नतीजा आज सबके सामने है। जब तक शिक्षा का स्तर बेहतर नहीं होगा, युवा अपराध की ओर ही अग्रसर होगा। हरियाणा की जनता मूलभूत सुविधाओं को तरस रही है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। पार्टी का उद्देश्य लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना और प्रदेश को अपराध मुक्त करना है। पार्टी का प्रयास है कि अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ा जाए, क्योंकि युवा वर्ग में वो ताकत है, जो कुछ भी कर सकती है। अंकित अल्घ ने कहा कि राजनीति व युवाओं का शुद्धिकरण ही पार्टी का प्रमुख ध्येय है। युवा प्रदेशध्यक्ष वीरेंद्र पेहवाल ने बताया कि पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष आज सांय को रानियां में रोड शो करेंगे, उसके बाद सिरसा में प्रत्याशी योगेश ओड के समर्थन में रोड शो व जनसभा करेंगे। इस मौके पर सिरसा से उम्मीदवार योगेश ओड व रानियां से प्रत्याशी लक्की वाल्मीकि, साहिल ऐलावादी प्रदेश सचिव भी मौजूद थे ।।