


दिल्ली :- (न्यूज़ टुडे ब्यूरो) :- हरियाणा में आज 3 अक्टूबर शाम 6 बजे प्रचार थमने से पहले सांसद कुमारी सैलजा ने कांग्रेस में हलचल मचा दी। वे एकाएक गुरुवार सुबह सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंच गई। कुमारी सैलजा और सोनिया गांधी के बीच करीब आधे घंटे की मीटिंग हुई। जिसके बाद सैलजा मीडिया से बात किए बगैर कार में वहाँ से निकल गईं। कुमारी सैलजा की इस मुलाकात के बाद हरियाणा की राजनीति व खास तौर पर पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा के गुट में हलचल पैदा हुई है। राहुल गांधी की अंतिम रैली से पहले सोनिया गांधी से इस मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कुमारी सैलजा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हुड्डा खेमे के द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज होकर तकरीबन 12 दिन चुनाव प्रचार से दूर रही थीं। इस दौरान दिल्ली में अपने आवास में अपने समर्थकों के साथ बैठकें करना शुरू कर दी थी। हालांकि राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खड़गे के आश्वासन के बाद 26 सितंबर से वे दोबारा प्रचार में उतरी थी। हरियाणा में भाजपा के 10 साल सरकार में होने से बढ़ी एंटी इनकम्बेंसी को कांग्रेस अपने फायदे के तौर पर देख रही है। कांग्रेसियों को सरकार बनने की उम्मीद के बीच CM चेहरे की लड़ाई चल रही है। चुनाव के बीच सैलजा ने CM चेहरे की दावेदारी ठोक दी थी। सैलजा का कथन था कि हरियाणा में अनुसूचित जाति का मुख्यमंत्री होना चाहिए। इस लिहाज से सबसे बड़ा दलित चेहरा कुमारी सैलजा ही हैं। इसके बाद हुड्डा ग्रुप से तनातनी शुरू हो गई। वहीं रणदीप सुरजेवाला ने भी कहा कि वह मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। इस पर कांग्रेस हाईकमान ने भी सफाई दी कि सीएम चेहरे का फैसला चुने हुए विधायक करेंगे। सैलजा ने हरियाणा में 30 से 35 सीटें अपने समर्थकों के लिए मांगी थीं, लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने हुड्डा समर्थकों को तवज्जो देते हुए 90 में से 72 सीटों पर उनके समर्थकों को टिकट दी। वहीं, सैलजा खेमे के हाथ केवल 5 सीटें लगीं। कांग्रेस महासचिव एवं सांसद कुमारी सैलजा अपने बेहद करीबी डॉ. अजय चौधरी को नारनौंद विधानसभा सीट से टिकट दिलाने में भी कामयाब नहीं हो पाईं। टिकट वितरण के अंतिम दिन नारनौंद में कांग्रेस उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ के नामांकन कार्यक्रम में एक समर्थक ने कुमारी सैलजा पर जातिगत टिप्पणी की थी। इस मामले ने तूल पकड़ा और जगह-जगह विरोध भी हुआ। दलित समाज सैलजा पर की गई टिप्पणी से आहत है। नारनौंद थाने में जस्सी पेटवाड़ समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ता पर केस भी दर्ज हुआ है।। @newstodayhry #newstodayhry