हनुमानगढ़ :- हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी का मिला पत्र ।।
ट्रेनों की लगातार की जा रही हैं जांच
हनुमानगढ़ :- (राजरतन पारीक) :- हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न स्टेशनों और उज्जैन के महाकाल मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी का पत्र मिलने से मंगलवार शाम को जंक्शन रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। इस बीच बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन को रोक लिया गया और 17 मिनट तक जांच के बाद रवाना किया गया। एएसपी प्यारेलाल मीणा ने अपने बयान में बताया कि साधारण डाक से जंक्शन रेलवे स्टेशन अधीक्षक को मिले एक पत्र में स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। यह पत्र एक पीले रंग के लिफाफे में था। जिस पर हनुमानगढ़ डाकघर की 30 सितंबर की मोहर लगी हुई है। लाइनदार छोटी कॉपी के कागज पर लिखे पत्र में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का जिक्र करते हुए अज्ञात व्यक्ति ने खुद को एरिया कमांडर मोहम्मद सलीम अंसारी जम्मू-कश्मीर बताया है। इसमें लिखा है कि जम्मू-कश्मीर में मारे गए जिहादियों की मौत का बदला लेंगे। पत्र में 30 अक्टूबर को हनुमानगढ़ के अलावा श्रीगंगानगर, जयपुर, जोधपुर, बूंदी, बीकानेर सहित मध्यप्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों तथा 2 नवंबर को उज्जैन महाकाल मंदिर व जयपुर के कई धार्मिक स्थानों सहित कई जगहों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने जंक्शन रेलवे स्टेशन की जांच की लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर राहत की सांस ली। जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांच सीओ जीआरपी बीकानेर को सौंपी गई है। सूचना पाकर जीआरपी, आरपीएफ और जंक्शन पुलिस के अलावा एएसपी ने स्टेशन पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। जीआरपी थाना में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।। @newstodayhry #newstodayhry