crimeharyanapolice departmentpoltices
फतेहाबाद :- फतेहाबाद के ढाणी गोपाल में चुनाव से पहले भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद ।।
लावारिस ट्रक से नशीला पदार्थ हुआ बरामद
फतेहाबाद :- (ओम प्रकाश) :- फतेहाबाद के ढाणी गोपाल में चुनाव से पहले भरी मात्रा में नशे की खेप बरामद की गई है जानकारी के अनुसार गांव के बीचो-बीच दो दिन दे एक लावारिस ट्रक खड़ा मिला ट्रक के लावारिस होने के कारण पुलिस को सुचना दी गई जाँच में ट्रक से नशीला पदार्थ बरामद किया गया। एसपी आस्था मोदी मौके पर पहुंची। चुनाव के बीच नशीला पदार्थ मिलने से पुलिस के साथ-साथ राजनितिक पार्टियों में भी सनसनी फैल गई है। डीएपी जगदीश काजला नेबताया कि आठ किवंटल से अधिक चुरा पोस्त (भुरकी) ट्रक को कब्ज़े में लेकर जाँच की जा रही है। इस घटना से चुनाव में फतेहाबाद को नशा मुक्त करने वाले उम्मीदवारों के दावे फ़ेल हो गए है। चुनाव में पुलिस सुरक्षा पर भी सवाल उठाए जा रहे है।। @newstodayhry #newstodayhry