haryanapolice departmentpoltices

सिरसा :- सिरसा पुलिस की बड़ी कामयाबी चुनावी दौर में चैकिंग के दौरान गाड़ी सवार व्यक्ति से हुई 30 लाख रुपए की नगदी की बरामद।।

सिरसा पुलिस ने चुनाव आचार संहिता लागू होने से लेकर अब तक करीब 2 करोड 5 लाख रुपए की नकदी की जब्त

सिरसा :- (अक्षित कम्बोज) :- विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सिरसा पुलिस की ओर से चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान शहर थाना सिरसा की एक पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान गाड़ी सवार एक व्यक्ति से 30 लाख रुपए की नगदी जब्त की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शहर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यवान के नेतृत्व में एक पुलिस टीम शहर सिरसा के सिटी थाना रोड क्षेत्र में व्हीकल चेकिंग कर रही थी । उन्होंने बताया कि इसी दौरान सामने से गाड़ी सवार एक युवक आया । पुलिस ने जब उक्त गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में से 30 लाख रुपए की नगदी बरामद हुई है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि बरामद की गई 30 लाख रुपए की राशि के बारे में गांव जोधपुरिया जिला सिरसा निवासी सुरेंद्र पुत्र ओमप्रकाश कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और ना ही नगदी के बारे में मौके पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत कर पाया । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के चलते पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट को मौके पर बुलाकर उक्त राशि को आगामी कार्रवाई के लिए आयकर विभाग को सौंप दिया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सिरसा पुलिस द्वारा विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सिरसा पुलिस ने चुनाव आचार संहिता लागू होने से लेकर अब तक की अवधि के दौरान करीब 2 करोड 5 लाख रुपए की नगदी जब्त की है।। @newstodayhry #newstodayhry

Related Articles

Back to top button