haryanapoltices

हिसार :- निर्दलीय उम्मीदवार सावित्रि जिंदल पर संजय चौहान द्वारा लगाया गया आचार सहिंता के उल्लंघन का आरोप, शिकायत दी।।

चुनावी प्रचार के लिए राधा-कृष्ण के स्वरूप की झांकी का इस्तेमाल करने का लगाया आरोप

हिसार :- (अमित कुमार) :- सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन संजय चौहान ने हिसार से निर्दलयी प्रत्याशी सावित्री जिंदल पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत सब्जी मंडी चौकी में दी है। संजय चौहान ने बताया कि गत 1 अक्टूबर को निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल की मौजूदगी में मोहल्ला डोगरान चौकी के सामने चौक में एक चुनावी जनसभा हुई। इस चुनावी जनसभा में स्टेज पर जागरण में निकलने वाली झांकियां प्रस्तुत की गई जिसमें राधा-कृष्ण के स्वरूप में उनका नृत्य दिखाकर भीड़ इकट्ठा करने का हथकंडा अपनाया गया जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन तो है ही ये धार्मिक भावनाओं के खिलाफ है क्योंकि इसमें सनाधन धर्म में पूजनीय राधा-कृष्ण के स्वरूप को चुनावी के लिए इस्तेमाल किया गया। संजय चौहान ने कहा कि वे सनातन धर्म को मानते हैं और इससे उनकी आस्था को ठेस पहुंची है। उन्होंने मांग की कि इस मामले में निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल जिनके समर्थन में यह चुनावी जनसभा थी व इस जनसभा के आयोजकों पर भी कानूनी कार्यवाही की जाए।। @newstodayhry #newstodayhry

Related Articles

Back to top button