haryanapoltices

अम्बाला :- हरियाणा विधानसभा चुनाव होने के बाद 8 अक्टूबर को आने वाले नतीजे पर अनिल विज का बड़ा बयान।।

अम्बाला :- (राहुल जाखड़) :- हरियाणा विधानसभा चुनाव होने के बाद अब सभी को 8 अक्टूबर का इंतज़ार है उस दिन उनके भाग्य का फैसला होगा। आज का दिन कैसे बीत रहा है ये सवाल जब हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज से जब पुछा तब अनिल विज ने ऐसा जवाब दिया जैसे मानो वे अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त है विज ने कहा कि ये एक सबसे बड़ा उत्सव है और वैसे ही मनाना चाहिए हमने भी ऐसे मनोरंजन किया जैसे होली व दीवाली पर करते है। उन्होंने कहा कि टेंशन किस बात की क्योंकि वे भरी मतों से जीत रहे है। वही एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त दिखा रहे है इस पर विज ने कहा कि एग्जिट पोल की पोल पहले भी बहुत बार खुली है। हरियाणा में विधानसभा चुनाव कल शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया है ऐसे में सभी उम्मीदवारों ने लगातार भागदौड़ करने के बाद अब आज का दिन कैसे बिता रहे है और अपनी जीत के प्रति कितने आश्वास्त है इस बात पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि चुनाव ये लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है और इसे उत्सव की ही तरह से मनाना चाहिए हमने चुनाव अभियान भी ऐसे मनोरंजन से किया है जैसे होली और दिवाली में होता है टेंशन की बात की क्योंकि हम तो यहाँ से भारी मतों के साथ जीत रहे है इसलिए सभी कार्यकर्त्ता जश्न मना रहे है। एग्जिट पोल के नतीजों में हरियाणा में कांग्रेस को बढ़त बताई जा रही है इस सवाल के जवाब में हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि एग्जिट पोल की पोल कई बार खुल चुकी है और जो इस बार दिखाए जा रहे है इसमें ऐसे कौन से तंत्र है कि अभी वोट पड़ रही थी लाइने लगी हुई थी चुनाव आयोग ने अभी प्रतिशत कि घोषणा नहीं की और ये नतीजे भी बता रहे है आप कैसे अंदर उतरे हुए हो कोई तो आपकी तकनीक होंगी। विज ने कहा कि जो पोलिंग हुई है जिसमे कांग्रेस का सबसे बड़ा चेहरा भूपेंद्र सिंह हुड़्डा उनके क्षेत्र से 5% वोट कम हुई है इसका मतलब लोगो का कांग्रेस के प्रति लोगो का रुझान कम हुआ है और मेरे क्षेत्र से 3% ज्यादा हुई है इसका मतलब भाजपा के प्रति लोगो का रुझान बढ़ा है। विज ने कहा कि ऐसे और भी कई तथ्य है जिसका वे डाटा इकट्ठा कर रहे है।। @newstoayhry #newstodayhry

Related Articles

Back to top button