haryanapolice departmentpoltices
सिरसा :- पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने दल बल सहित मारी रेड।।
सिरसा :- (अक्षित कम्बोज) :- पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने दल बल सहित अचानक सिरसा अनाज मंडी की दुकान नंबर – 49 पर रेड मारी। गोकुल सेतिया के समर्थक की ये दुकान है। सुचनानुसार रुपए देकर वोट खरीदने की सूचना
मिली थी। अचानक छापा मारने से हड़कंप मच गया। यहाँ तक कि गोकुल सेतिया से जुड़े कुछ लोगों पर भी पैसे बांटते हुए पर पुलिस के द्वारा काबू किया है। विशेष दस्ता जाँच के पहुंचा। ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुँचकर कार्रवाई जारी की।। @newstoadyhry #newstodayhry