सिरसा :- मतगणना को लेकर सिरसा पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध व आमजन के लिए एडवाइजरी जारी।।
सिरसा :- (अक्षित कम्बोज) :- सिरसा पुलिस की ओर से मतगणना को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं तथा आमजन के लिए विशेष एडवाइजरी भी जारी की गई है। बीती 5 अक्तूबर को मतदान के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई गई अफवाहों के कारण विभिन्न पार्टियों के समर्थकों के एकत्रित होने की वजह से उत्पन्न हुई तनाव की स्थिति को मध्य नजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण द्वारा विज्ञप्ति जारी करके आमजन से अपील की गई है कि कल 8 अक्तूबर को मतगणना के दौरान किसी भी बहकावे व अफवाह में आकर कोई भी ऐसा कार्य ना करें, जिससे कानून व्यवस्था स्थिति बिगड़े। उन्होंने बतलाया कि इस संबंध में उपायुक्त महोदय, सिरसा द्वारा पहले से ही भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मतगणना केंद्र सीडीएलयू, सिरसा से 500 मीटर की परिधि में किसी प्रकार का जलूस निकालने और 5 या 5 से अधिक लोगों के जमावड़े पर पूर्ण रोक लगाई गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिरसा पुलिस द्वारा मतगणना के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान पुलिस व अर्धसैनिक बलों के करीब 2000 जवान व अधिकारी तैनात रहेंगे। इसके अतिरिक्त असामाजिक व शरारती तत्वों पर कड़ी निगाह रखने के लिए अलग से विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण की तरफ से सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें। लेकिन असामाजिक एवं शरारती तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाए। पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के समर्थकों और आमजन से अपील भी की गई है कि मतगणना के दौरान अफवाहों से दूर रह कर मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने व कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें।। @newstodayhry #newstodayhry