सिरसा :- सीडीएलयू में होगी सिरसा, ऐलनाबाद, रानियां, कालांवाली और डबवाली विधानसभा के मतों की गिनती।।
मतगणना के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से रूट किया जाएगा डायवर्ट।।
भूमण शाह चौक से चतरगढ़ पट्टी फाटक तथा भूमणशाह चौक से हाउसिंग बोर्ड चौक तक का रास्ता मतगणना के दौरान रहेगा बंद।।
सिरसा :- (अक्षित कम्बोज) :- कल सीडीएलयू में विधानसभा चुनाव की होने जा रही मतगणना को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने तथा आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस की ओर से कल होने वाली मतगणना के दौरान भूमण शाह चौक से चतरगढ़ पट्टी फाटक तथा भूमणशाह चौक से हाउसिंग बोर्ड चौक तक का रास्ता ऐतिहात के तौर पर बंद रखा जाएगा। पुलिस विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सुरक्षा की दृष्टि से मतगणना के दौरान चत्तरगढ़ पट्टी फाटक से भुमण शाह चौक के बीच तथा भूमणशाह चौक से हाउसिंग बोर्ड चौक तक का रोड आमजन के लिए बंद रहेगा । इसलिए चतरगढ़ पट्टी फाटक से होकर भूमण शाह चौक की और तथा भूमण शाह चौक से चतरगढ़ पट्टी फाटक की ओर जाने वाले सभी वाहन चालक अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर पुलिस प्रशासन का सहयोग करें । डबवाली रोड की ओर से आने वाले लोग जिन्हे फतेहाबाद या हिसार जाना है, वे हनुमान मंदिर खैरेकां के पास से बाईपास रोड से यात्रा करें तथा जिन्हें शहर सिरसा में आना है ,वे बरनाला रोड तथा खैरेकां हनुमान मंदिर से सीधा सिरसा शहर की ओर आकर हाउसिंग बोर्ड चौक से अजय बिहार तथा महाराणा प्रताप चौक से होकर आ सकते है। इसके अलावा शहर सिरसा से बरनाला रोड की ओर से जाने वाले लोग बस स्टैंड से महाराणा प्रताप चौक व अजय बिहार से होकर बरनाला रोड की ओर जा सकते हैं । जबकि फतेहाबाद की ओर से शहर सिरसा में आने वाले लोग बस स्टैंड की ओर से आकर शहर सिरसा में प्रवेश कर सकते हैं । इसके अलावा फतेहाबाद की ओर से आने वाले लोग जिन्हे डबवाली साइड में जाना है वे मोरीवाला से सीधा बाईपास होकर गंतव्य स्थान की ओर जा सकते हैं।। @newstodayhry #newstodayhry