Farming Departmentharyanapolice department

सिरसा :- फसली सीजन को देखते हुए सभी अनाज मंडियो में जिला पुलिस के द्वारा सुरक्षा के किए गए पुख्ता प्रबंध :- पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण।।

डायल 112 ,पीसीआर तथा मोटरसाइकिल सवार राइडर लगातार अनाज मंडी क्षेत्रों में करेंगे गश्त, संदिग्ध किस्म के लोगों पर पुलिस की रहेगी "पैनी नजर"

सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने एरिया की अनाज मंडी क्षेत्र की सुरक्षा की समीक्षा करने तथा व्यापार मंडल के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के निर्देश

सिरसा :- (अक्षित कम्बोज) :- पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार जिला पुलिस की ओर से फसली सीजन को देखते हुए पुलिस जिला सिरसा की सभी अनाज म॔डियो में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिले के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं, कि वे फसली सीजन के दौरान उनके क्षेत्र में आने वाली सभी मंडियों में सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता प्रबंध करें तथा पूरी सख्ती व सावधानी बरतें ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति ना होने पाए। उन्होंने बताया कि जिला के सभी अनाज मंडियो में अतिरिक्त सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। इसके अलावा प्रत्येक अनाज मंडी के आसपास पीसीआर,डायल 112 तथा मोटरसाइकिल राइडर गश्त करेंगे तथा संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे । जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने -अपने क्षेत्र की अनाज मंडियों में जाकर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लें और समय-समय पर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करें तथा व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करें। उन्होंने बताया कि जिला की सभी अनाज मंडियो के आसपास पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है, और नाकाबंदी कर आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को जहां चेक किया जा रहा है वहीं संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्थित अनाज मंडियों में जाकर व्यापारी लोगों के साथ बैठक करें तथा उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से पूरी सावधानी बरतने को कहें ताकि किसी वारदात की पुनरावृति ना होने पाए । उन्होंने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि अपने- अपने क्षेत्र की अनाज मंडियों के व्यापारियों के साथ एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए ताकि आवश्यक सूचनाएं आदान प्रदान की जा सके और अगर किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना करें ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।। @newstodayhry #newstodayhry

Related Articles

Back to top button