haryanapoltices

सिरसा :- नवनिर्वाचित सिरसा विधायक गोकुल सेतिया ने शुरू की आमजन की सुनवाई।।

Published by :- newstodayharyana

  • दो दिन पहले पेयजल समस्या को लेकर जारी किए नंबर पर आई 180 शिकायतें।।
  • पेयजल से संबंधित शिकायते लेकर पहुंचे जनस्वास्थ्य विभाग के एसई के पास, बताई समस्याएं।।
  • एसई ने कहा, अधिकारियों व स्टाफ की कमी, फिर भी जल्द हल करवायेंगे सारी समस्याएं।।

सिरसा :- (अक्षित कम्बोज) :- सिरसा के नव निर्वाचित विधायक गोकुल सेतिया ने पहले की भांति जन सेवा कार्य शुरू कर दिया है। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था कि बोर्ड पर ‘सेवादारी’ लिखने से सेवादार नहीं बन जाता, कुछ करके दिखाना पड़ता है। आपकों बता दें कि चुनाव जीतने के तुरंत बाद गोकुल सेतिया जन सेवा में जुट गए। उन्होंने कहा कि हमारा एक-एक दिन कीमती है। उन्होंने विधायक बनने के बाद सेवा का पहला कदम बढ़ाया। उन्होंने जिन क्षेत्रों में पेयजल की समस्या है या सीवरयुक्त पानी आ रहा है। उन समस्याओं के लिए 82950- 42301 नंबर जारी किया। उक्त नंबर पर लगभग 180 शिकायत दो दिन के अंदर आई जिसकी डिटेल बनाकर विधायक गोकुल सेतिया आज जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता जसवंत सिंह से मिले और उन्हें सारी समस्याओं से अवगत करवाते हुए उन्हें पूरी लिस्ट सौंपी। अधीक्षण अभियंता ने विधायक गोकुल सेतिया को बताया कि विभाग हर समस्या के समाधान करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि विभाग के एक कार्यकारी अभियंता व दो उपमंडल अभियंता सहित अनेक पद खाली हैं। इसलिए उन्हें समस्याओं को हल करने में दिक्कत आ रही है। विधायक ने कहा कि वे सरकार से अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए अनुरोध करेंगे और जरूरत पड़ी तो विधानसभा में भी अधिकारियों व कर्मचारियों की कमी का मुद्दा उठाएंगे। इससे पहले विधायक गोकुल सेतिया ने एक नंबर 82950-42301 जारी कर पानी की समस्या का हल करवाने की बात कही थी। दो दिनों में उक्त नंबर पर आई शिकायतों का चिट्ठा लेकर विधायक जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता कार्यालय में पहुंच गए और अधीक्षक अभियंता जसवंत सिंह से मिलकर उनके समक्ष सारी शिकायतें रख दी। मीटिंग के दौरान उन्होंने जहाँ अपनी बात रखी वहीं अधीक्षक अभियंता ने भी विधायक महोदय को सारी समस्याओं का शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। अधिक्षण अभियंता जसवंत सिंह ने विधायक गोकुल सेतिया को आश्वासन दिया कि वे आप द्वारा दी गई एक-एक शिकायत का शीघ्र समाधान करवायेंगे।। @newstodayhry #newstodayhry

Related Articles

Back to top button