haryana

हनुमागढ़ :- पल्लू तहसीलदार पद पर जयसिंह मीणा ने संभाला कार्यभार।।

Published by :- newstodayharyana

हनुमानगढ़ :- (राजरतन पारीक) :- रामगढ़ शेखावाटी से स्थानांतरित होकर आए जयसिंह मीणा ने गुरुवार को पल्लू तहसीलदार के पद पर पदभार ग्रहण किया।पल्लू तहसील बनने के बाद जयसिंह मीणा ने पल्लू के छठे तहसीलदार के रुप में कार्यभार संभाला हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए तहसीलदार जयसिंह मीणा ने बताया कि तहसील के राजस्व सम्बंधित सभी लंबित कार्यों का त्वरित गति से निस्तारण किया जाएगा और सरकार द्वारा आमजन के कल्याण के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उनका पुरजोर से प्रचार प्रसार कर लोगों को प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यालय में सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक आमजन की समस्याएं सुनकर तत्काल उनका समाधान करवाया जाएगा तथा सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचा कर उनका लाभ लोगों को दिया जाना प्राथमिकता में रहेगा।। @newstodayhry #newstodayhry

Related Articles

Back to top button