हनुमानगढ़ :- (राजरतन पारीक) :- अम्बिका महाविद्यालय के खेल मैदान में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा चल रही अन्तर महाविद्यालय कब्बड्डी (पुरुष वर्ग) प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अम्बिका महाविद्यालय व एसबीएन महाविद्यालय सिधमुख के मध्य खेला गया था जिसमे अम्बिका महाविद्यालय की टीम विजयी रहकर कब्बड्डी (पुरुष वर्ग) प्रतियोगिता 2024 का खिताब अपने नाम किया। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड सदस्य धर्मवीर सिंह शेखावत व वशिष्ठ अतिथि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय ओब्जार्वर पवन न्योल, सरपंच सुनीता देवकीनंदन जोशी, मुकेश पहलवान (नेशनल रेसलर), मनोज शर्मा निदेशक एसबीएन कॉलेज सिधमुख रहे। इस प्रतियोगिता में बेस्ट कैचर अभिषेक (अम्बिका कॉलेज), बेस्ट रेडर सोनू (SBN कॉलेज), बेस्ट प्लेयर हरीश(अम्बिका कॉलेज) को ट्रॉफी प्रदान की गई। इसी प्रकार विजेता व उपविजेता टीम को शानदार आकर्षक ट्रॉफी व मेडल प्रदान किए गए। महाविद्यालय निदेशक देवकीनंदन जोशी व प्राचार्य ड्रा. तेजपाल ने उपस्थित अतिथियों, जिला शिक्षा विभाग के शारीरिक शिक्षक दुलीचंद गोदारा, रतनलाल भाकर, रणजीत, सुरेंद्र, सोभा , श्री हरदीप सिंह, श्री अमनप्रीत सिंह, कुलविंद्र सिंह व अन्य सहभागी मौजूद रहे। आपकों बता दें कि महाविद्यालय निदेशक देवकीनन्दन जौशी के नेतृत्व में महाविद्यालय ने खेलकूद के क्षेत्र में व अन्य तकनीकों क्षेत्रों में भी महाविद्यालय ने अनेकों उपलब्धियां हासिल की हैं।। @newstodayhry #newstodayhry
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.