haryanapolice department

सिरसा :- स्कूली बच्चों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए अक्टूबर माह के तीसरे सप्ताह में करवाई जाएगी “सड़क सुरक्षा, प्रश्नोत्तरी परीक्षा”।।

Published by :- newstodayhry

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आमजन से अपील की है कि यातायात व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त बनाने तथा शहर का सौंदर्यकरण बनाए रखने के लिए आमजन सहयोग करें।।

सिरसा :- (अक्षित कम्बोज) :- पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर के आदेशानुसार एवं पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे (हरियाणा) करनाल के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए पुलिस जिला सिरसा के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार सभी स्कूल, कॉलेज, आईटीआई इत्यादि में स्कूली बच्चों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ना के उद्देश्य को लेकर अक्टूबर माह के तीसरे सप्ताह में सङक सुरक्षा क्विज कम्पटीशन करवाया जाएगा । उप-मण्डल स्तर पर प्रथम, द्वितिय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितिय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को रेंज स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा । रेंज स्तर पर प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्रों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा । सभी स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितिय तथा तृतीया आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाऐगा। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह की प्रशोनत्तरी प्रतियोगिता का उद्देश्य स्कूली विद्यार्थियों को शुरू से ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा उनकी पालना करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि बचपन से सीखा हुआ सबक जिन्दगी भर याद रहता है। बचपन का समय सीखने और सिखाने का समय होता है तथा इस अवस्था में बच्चे किसी भी विषय के बारे में जल्दी ग्रहण करते हैं । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसी उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा इस बारे में सभी तैयारी पूर्ण कर जल्द ही इस परीक्षा का आयोजन किया जाऐगा । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने तथा आमजन को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देने के लिए लगातार कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है । उन्होंने आमजन तथा सभी सामाजिक संगठनों से आह्वान किया है कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा शहर का सौंदर्य करण बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।। @newstodayhry #newstodayhry

Related Articles

Back to top button