सिरसा :- धान की फसल की सरकारी खरीद हुई सिरसा अनाज मंडी में जारी।।
Published by - newstodayharyana
- मार्केट कमेटी सचिव ने दी जानकारी।।
- अब तक 21305 क्विंटल पीआर और 1509 धान की किस्म की कुल 96745 क्विंटल हो चुकी है आवक।।
- मार्केट कमेटी सचिव ने कहा कि 3 एजेंसियों द्वारा की जा रही खरीद ,उठान कार्य भी सुचारु रूप से है जारी।।
- मार्केट कमेटी सचिव ने किसानों से की अपील- मंडी में अपनी फसल को सुखाकर लाये, जिससे फसल बेचने में न हो परेशानी।।
सिरसा :- (अक्षित कम्बोज) :- सिरसा की अनाज मंडी में धान की फसल की सरकारी खरीद जारी है। अब तक कुल 21 हजार 305 क्विंटल पीआर और 1509 धान की किस्म की कुल 96 हजार 745 क्विंटल धान की आवक हो चुकी है। वहीं मार्केट कमेटी सचिव वीरेंद्र कुमार मैहता ने जानकारी देते हुए बताया कि उठान कार्य भी सुचारु रूप से जारी है। किसी प्रकार की भी किसानों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। मंडी में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। मीडिया से बातचीत करते हुए मार्केट कमेटी सचिव वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अनाज मंडी सिरसा में धान की आवक जारी है अब तक कुल 21305 क्विंटल पीआर और 1509 धान की किस्म की कुल 96745 क्विंटल आवक हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मंडी में सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है। खरीदने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आ रही है। वही उन्होंने किसानों से अपनी फसल को सुखाकर मंडी में लाने की भी अपील की है।। @newstodayhry #newstodayhry