Uncategorized

गोगामेड़ी थाने में पहली दफा हुई किसी महिला थानेदार की नियुक्ति।।

गोगामेड़ी थाने में पहली दफा हुई किसी महिला थानेदार की नियुक्ति।।

हनुमानगढ़-(राजरतन पारीक):- गोगामेड़ी थाने की कमान अब महिला थानेदार संतोष ढ़ाका को सौंपी गई हैं। आपकों बता दें कि गोगामेड़ी थाने में थानेदार के पद पर सुशोभित हुई संतोष ढ़ाका गोगामेड़ी थाने की पहली महिला थानेदार बनी हैं। अजय गुरु के स्थानांतरण के बाद संतोष ढ़ाका को गोगामेड़ी थानेदार के पद पर लगाया गया है। गोगामेड़ी थानेदार संतोष ढ़ाका ने मिडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सभी को साथ लेकर आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करते हुए आमजन में विश्वास एवं अपराधियों में भय, अवैध धंधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, महिला सुरक्षा एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर अंकुश लगाना तथा गोगामेड़ी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में सुधार करना उनकी प्रथम प्राथमिकता रहेगी। थाना प्रभारी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जिला पुलिस कप्तान के सख्त आदेश है कि क्षेत्र में किसी प्रकार की नशे की तस्करी नहीं होनी चाहिए, इसलिए हम सबका दायित्व बनता है कि नशों की सप्लाई करने वालों पर कड़ी नजर रखें। अगर किसी भी क्षेत्र में नशे आदि की बिक्री होती है तो उस क्षेत्र में तुरंत कार्रवाई करें। उन्होंने नशों के बचाव को लेकर समय- समय पर अपने क्षेत्रों में विशेष सभाएं करें, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को ऐसी असमाजिक बुराई से बचाया जा सके और जो युवा नशे में संलिप्त है, उसे मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। इस दौरान उन्होंने सभी बीट अधिकारियों के लंबित मामलों को लेकर विशेष समीक्षा की और इन मामलों के निपटान करने के आदेश भी दिए। गौरतलब हैं कि संतोष ढ़ाका इससे पुर्व टिब्बी, पल्लू व ट्रैफिक थाना हनुमानगढ़ का भी पदभार संभाल चुकी हैं। उनकी कार्यशैली काफी उत्कृष्ट व सराहनीय रही हैं। उत्कृष्ट कार्यशैली के चलते थानेदार संतोष ढ़ाका कई बार राज्य सरकार से भी सम्मानित हो चुकी हैं।।

Related Articles

Back to top button