haryana
Trending

दंत चिकित्सक पर हमला करने के पांच आरोपी काबू।।

दंत चिकित्सक पर हमला करने के पांच आरोपी काबू।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):-सतनाम चौक, बेगू रोड स्थित जेआर डेंटल अस्पताल के चिकित्सक डा. दीपक वर्मा पर हमला करने व साजिश रचने के पांच आरोपियों को शहर थाना की कीर्ति नगर चौकी पुलिस व सीआईए की संयुक्त टीम ने 24 घंटे में काबू करने में सफलता हासिल की है। 14 नवंबर की शाम पांच लोगों ने धारदार हथियारों से चिकित्सक पर हमला बोल गंभीर रूप से घायल किया था। पुलिस ने घायल डॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीआईए व कीर्ति नगर चौकी की संयुक्त पुलिस टीम ने वारदात के बाद सीसीटीवी देखते हुए जांच शुरू की। 24 घंटे में ही हमले की साजिश रचने वाले जीजा-साला सहित पांच आरोपियों को काबू कर लिया। सभी आरोपियों की उम्र 18 से 25 साल के बीच है और चार आरोपी सिरसा शहर के रहने वाले था तथा एक आरोपी गांव रंगड़ी का रहने वाला है। आरोपियों की कब्जे से वारदात में प्रयुक्त तेजधार हथियार कापा व वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा स्कूटी बरामद किए गए हैं। आरोपियों की पहचान साजिशकर्ता जीजा-साला राहुल सोनी व विकास, हमलावर राज सिंह उर्फ राजू, रमनदीप व मुकुल के रूप में हुई है। हमला करने के दो आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही दोनों आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।।

Related Articles

Back to top button