

चरखी दादरी-(भानु शर्मा):- चरखी दादरी जिले के गांव पिचोपा कलां मे खनन कार्य के दौरान पहाड़ खिसकने से बड़ा हादसा हो गया जिसमें कई गाडियां पत्थरों के नीचे दब गई तथा 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात को खनन कार्य चल रहा था इसी दौरान पहाड़ खिसकने से गाडियां पत्थरों के नीचे दब गई तथा 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव पिचोपा कलां सहित आसपास के विभिन्न गांवों में खनन कार्य किया जाता है जिसके कारण कई बार हादसे हो चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पिचोपा कलां व रामलवास सहित विभिन्न गांवों में अवैध खनन के विरोध में ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया गया है इसके बावजूद अवैध खनन का कार्य लगातार जारी है वहीं जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक व उच्च अधिकारियों को भी अवैध खनन की समस्या के बारे में अवगत करवाया गया है लेकिन अवैध खनन लगातार जारी है। वहीं गांव रामलवास में अवैध खनन के विरोध में धरना दे रहे ग्रामीणों ने बताया कि पिचोपा कलां पहाड़ में हुई घटना बहुत नीदनीय है। ग्रामीणो ने बताया कि अवैध खनन के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं फिर भी प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है जिससे जाहिर होता है कि प्रशासन की मिलीभगत से अवैध खनन का कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर जल्द अवैध खनन को बंद नहीं किया गया तो ग्रामीण एक बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे और चरखी दादरी लघु सचिवालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry