haryana
Trending

फतेहाबाद अब रेलवे की पिंक बुक में आई हिसार-फतेहाबाद-अग्रोहा रेल लाइन, उत्तर रेलवे के अंडर आएगा फतेहाबाद।।

फतेहाबाद अब रेलवे की पिंक बुक में आई हिसार-फतेहाबाद-अग्रोहा रेल लाइन, उत्तर रेलवे के अंडर आएगा फतेहाबाद।।

फतेहाबाद-(अमित रुखाया):-फतेहाबाद वासियों के लिए खुशखबरी है। फतेहाबाद शहर को बरसों पुराना रेल की सीटी सुनने का सपना जल्द पूरा हो सकता है। कई अड़चनों के बाद अब इसे आखिरकार सिरे चढ़ाने की मुहिम शुरु होती नजर आ रही है। दरअसल रेलवे ने अबोहा-फतेहाबाद रेल लाइन को पिक बुक में डाल दिया है।इतना ही नहीं, हिसार से वाया अग्रोहा होते हुए रेललाइन फतेहाबाद के किस रूट से सिरसा पहुंचेगी इसके लिए भी रूट सबै का ऐलान कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन ने इसके लिए बकायदा एक हजार से 12 सौ करोड़ रूपये की लागत को आधार बनाया है और रूट सर्व के लिए रेलवे के स्टेंडर्ड बजट को टोकन मनी के रूप में सैशन कर लिया है। अब रूट सर्वे के लिए रेलवे प्रशासन सर्वे ठेकेदार की तलाश में जुट गया है।काम शरू होने के आठ माह के अंदर सबै ठेकेदार अर्थ से फतेहाबाद और सिरसा जाने के लिए रूट फाइनल करके देगा। इसके बाद रेलवे मालय इसपर अपना जतिन फैसला लेगा, लेकिन रेलवे सूत्रों की मानें तो रेलवे प्रशासन पिंक बुक में उन्हीं योजनाओं को ही शामिल करत है जिनके आने फिजिबिलटी की समस्या ना हो। सूत्रों की मानें तो रेलवे मंत्रालय ने इस रेल लाइन के रूट सर्वे का काम उत्तर रेलवे कंस्ट्रक्शन विभाग को दिया है और आगे जब भी फतेहाबाद रेलवे स्टेशन अस्तित्व में आएगा तो वो उत्तर रेलवे के अंदर ही माना जाएगा। स्तेहाबाद का भट्टू स्टेशन बीकानेर मंडल के तहत आता है।पहले फेज में बनेगी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट, स्टेशन और पुल कहां बन सकते, इस पर होगा कामरेलवे मंत्रालय के सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार हिसार अबोहा-फतेहाबाद रेल लाइन के विकबुक में आने के बाद पहले फेज में इसकी डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार यदि रेलवे विभाग इस रूट के अनुसार रेलवे लाइन बिछाता है तोदिल्ली से बायां रोहतक, हिसार, अग्रोहा (महाराजा अग्रोहा धाम) फतेहाबाद, रतिया, नागपुर, हांसपुर, सरदूलगढ, रोडी, कालांवाली. जगमालवाली डबवाली, हनुमानबढ, बीकानेर, उत्तर रेलवे का बाईपास बन जायेगा(भठिण्डा और सिरसा रेलवे जंक्शन पर लाइन कौसिंग व आवागमन का समय और दूरी भी कम होगी)हिसार अग्रोहा फतेहाबाद से वायां रतिया, हासपुर, आलुपुर सरदूलगढ (सब मण्डल) रोडी, फगगू, कांलावाली, डेरा बाबा जगमालवाली से हिसार फतेहाबाद सिरसा जिले के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा।आपके ध्यानार्थ हेतूआस पास में धार्मिक स्थल और पशु मडीयों और अनाज मंडियों की एफसीआई खरीद कर रेलवे ट्रेक के माध्यम से व आर्थिक रूप से और बेरोजगारी होने के कारण यह इलाका पिछडा हुआ है।मान्वर इसलिए इन इलाकों को रेलवे लाइन की बहुत सख्त जरूरत है क्योकि रेलवे लाइन के आ जाने से यह इलाका कॉफी तरक्की की और अग्रसर होगा।अतः हम आशा करते है कि आप इलाकावासियों की उचित मांग को उपरोक्त विषय के अनुसार रेलवे लाइन बिछाने का निर्णय लेकर इस पूरे इलाके को उन्नति की और अग्रसर करेंगें। इससे रेलवे की आय में चौगनी वृद्धि होगी।।

Related Articles

Back to top button