haryana

डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में इंटर स्कूल फ्लाई मून 5.0 का समापन।।

डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में इंटर स्कूल फ्लाई मून 5.0 का समापन।।

फरीदाबाद-(पूजा शर्मा ):-डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में पहले इंटर-स्कूल फ्लाई मून 5.0 का आयोजन किया गया। दो दिवसीय इस समारोह में फऱीदाबाद से लगभग 303 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में 9 समितियाँ शामिल थीं, अर्थात् यूनिसेफ, एआईपीपीएम, यूएनएचआरसी, सीसीसी, आईपीएल और जी21, जिसमें छठी से बारहवीं कक्षा के छात्रों की सक्रिय भागीदारी रही। इस मौके पर विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि, उच्च प्रशंसा, मौखिक उल्लेख, विशेष उल्लेख और आईपी पुरस्कार से नवाजा गया। समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षावदि राजीव के. श्रीवास्तव रहे तथा सम्मानीय अतिथि श्रीमती मोनिका जैन रही। इस मौके पर विद्यार्थियों ने मनमोहक संगीतमय प्रस्तुति दी। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. बिंदू शर्मा ने विद्यार्थियों को अपने ओजस्वी भाषण से प्रोत्साहित किया। उन्होंने सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों (ईबी) की विशेष सराहना भी की महानिदेशक, नाम्या भूटानी और महासचिव, राघव तिवारी को समारोह को अभूतपूर्व सफल बनाने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। फ्लाई मून 2024 के दृष्टिकोण को जीवन में लाने में उनके मार्गदर्शन और समर्थन के लिए समारोह कॉर्डिनेटर्स नेहा पांडे (सीनियर स्कूल समन्वयक) और अमिता राजेश को विशेष आभार दिया गया। समारोह का समापन महासचिव, राघव तिवारी द्वारा पारंपरिक गैवेल बैंग के साथ किया। स्कूल की प्रिंसीपल डा. बिंदु शर्मा ने आए हुए अतिथि व गणमान्य जनों का आभार व्यक्त किया।।

Related Articles

Back to top button