

फरीदाबाद-(शिवम शर्मा):- हरियाणा के जिले फरीदाबाद में लगातार बढ़ रहे क्राइम के मद्देनजर नव नियुक्त पुलिस कमिश्नर सत्येंद्र कुमार गुप्ता के आने के बाद फरीदाबाद पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। इसी के तहत मंगलवार की देर शाम पुलिस कमिश्नर की विशेष टीम ने एक हुक्का बार पर रेड कर मौके से 14 लड़के लड़कियों को धर दबोचा जिसके बाद इसकी सूचना साथ NIT थाना पुलिस और पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई जिसके बाद सभी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एनआईटी फरीदाबाद की पांच नंबर में चल रहे डाउनटाउन नाम से हुक्का बार पर रेड की ओर रेड के दौरान मौके पर 8 लड़के और 6 लड़कियों को पुलिस ने काबू किया जो की मादक पदार्थों का सेवन कर रहे थे। इस मौके पर पुलिस ने मौके से फ्लेवर हुक्का, नशीली दवाइयां बीयर और शराब की खाली बोतल आदि बरामद की है । फिलहाल पुलिस ने सभी को अपने संरक्षण में लेते हुए आगे कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है की इसी डाउनटाउन हुक्का बार पर लगभग 2 साल पहले भी इसी प्रकार से रेड की गई थी लेकिन बावजूद इसके इसका संचालक शुभम भाटिया इस नशे के अवैध कारोबार को बखूबी चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने हुक्का बार के संचालक शुभम भाटिया को भी काबू कर लिया है और अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने अभी अपना कोई बयान मीडिया के सामने नहीं रखा है पुलिस का बयान सामने आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry