अंबाला की सियासत में आज बड़ी हलचल देखने को मिली।।
अंबाला की सियासत में आज बड़ी हलचल देखने को मिली।।
अंबाला-(मक्खन सिंह,गुरजीत सिंह):-अंबाला की सियासत में आज बड़ी हलचल देखने को मिली। जहां जिला परिषद चेयरमैन राजेश कुमार लाडी की कुर्सी छिन गई । बता दें कि जिला परिषद के 11 सदस्यों ने राजेश कुमार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग अम्बाला के उपायुक्त से की थी। जिसके बाद आज बैठक बुलाकर वोटिंग करवाई गई और चेयरमैन राजेश कुमार के विरुद्ध 11 वोट डले।बता दें कि अम्बाला में जिला परिषद के कुल 15 सदस्य हैं। जिनमें से अधिकतर लंबे समय से अपने अपने क्षेत्र में विकास कार्य न होने की दुहाई प्रशासन के समक्ष दे रहे थे। ऐसे में 11 सदस्यों ने एकजुट होकर जिप चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग उठाई थी। जिसके बाद आज जिप की अहम बैठक बुलाकर चेयरमैन व वाइस चेयरमैन को लेकर सदस्यों की वोटिंग करवाई गई। जिसमें वाइस चेयरमैन तो अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे,लेकिन चेयरमैन राजेश कुमार लाडी अपनी कुर्सी नहीं बचा पाए। कुल 15 में से 11 सदस्यों ने चेयरमैन के खिलाफ वोट देकर उन्हें कुर्सी से उतार दिया। सदस्यों का कहना है कि अगर चेयरमैन ने काम करवाए होते तो आज उन्हें कुर्सी से न हटाया जाता। वहीं अब नये चेयरमैन के चुनाव के लिए जल्द ही प्रशासन तारीख तय करेगा।।