haryana
Trending

अंबाला शहर के नया गांव की कृष्णा कालोनी में युवक की तेजधार हथियारों से हत्या करने का मामला आया सामने।।

अंबाला शहर के नया गांव की कृष्णा कालोनी में युवक की तेजधार हथियारों से हत्या करने का मामला आया सामने।।

अंबाला-(राहुल जाखड़):-अंबाला शहर के नया गांव की कृष्णा कालोनी में युवक की तेजधार हथियारों से हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक की हत्या काफी बेरहमी से की गई और गर्दन व हाथ काटने की कोशिश तक की गई। फिलहाल पुलिस ने दीपा उर्फ मनदीप सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर धरपकड़ की कोशिशें तेज कर दी हैं। अंबाला शहर के नया गांव की कृष्णा कालोनी में देर रात 21साल के विशाल उर्फ विषु की तेजधार हथियारों से बुरी तरह गोद कर हत्या कर दी गई। हमले के दौरान मृतक विशाल की गर्दन व हाथ पर गम्भीर निशान मिले है। जिससे प्रतीत होता है कि युवक की गर्दन व हाथ को काटने की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि मृतक विशाल का उसी की कालोनी के रहने वाले दीपा उर्फ मनदीप के साथ पुरानी रंजिश चल रही थी। दोनों में पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका था। दोनों शहर की कपड़ा मार्किट में काम करते थे और वहीं से दोनों में रंजिश शुरू हुई। हत्या के बाद विशाल काफी देर तक सड़क किनारे लहूलुहान तड़पता रहा जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने हत्यारो के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी की कोशिशें तेज कर दी है।।

Related Articles

Back to top button