haryana
Trending

ऐलनाबाद क्षेत्र में आढती से हुई 80 हजार रुपए लूट।।

ऐलनाबाद क्षेत्र में आढती से हुई 80 हजार रुपए लूट।।

सिरसा-(राजरतन पारीक):-खबर सिरसा से हैं जहां पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण की ओर से गठित जिले की ऐलनाबाद थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई कर ऐलनाबाद क्षेत्र में आढती से हुई 80 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को काबू कर लिया है। इस संबंध में ऐलनाबाद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि बीती 12 नंबवर को ऐलनाबाद निवासी कृष्ण कुमार पुत्र बिशन दास ने दी शिकायत में बतलाया था कि वह ऐलनाबाद मंडी में आढ़ती का काम करता है और शाम को दुकान से फारिक होकर अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर की तरफ जा रहा था, तो रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दो नौजवान युवक आए और उसकी स्कूटी के आगे मोटरसाकिल लगाकर कापानुमा हथियार के बल पर पैसों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कड़ा संज्ञान लेते हुए तुरंत आरोपियों को शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने बताया कि ऐलनाबाद थाना की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को काबू कर लिया है। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान अंकित पुत्र जय सिंह निवासी ममेरां कलां जिला सिरसा व अजय कुमार पुत्र कृष्ण निवासी चहुवाली जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के रुप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों को अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड लिया गया और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर लूटी गई राशि तथा वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया जाएगा।।

Related Articles

Back to top button