Uncategorized
Trending

परलीका गांव में गुपचुप तरीके से हुआ रात्री चौपाल का आयोजन ।।

परलीका गांव में गुपचुप तरीके से हुआ रात्री चौपाल का आयोजन ।।

नोहर-(राजरतन पारीक):-खबर हनुमानगढ़ के नोहर से हैं जहां परलीका गांव में बिना किसी पूर्व सूचना के ही रात्रि कालीन चौपाल का आयोजन अधिकारियों द्वारा किया गया। जिसकी सूचना किसी भी प्रकार से ग्रामीणों को नहीं दी गई। महज औपचारिकता पूरी करने के लिए अधिकारी शाम को परलीका गांव पहुंचे और कुछ मिनट बाद ही समोसा व नाश्ता कर चले गए। कामरेड बसंत बेनीवाल ने बताया कि जब पता चला कि आज रात्रि कालीन चौपाल है तो वह अटल सेवा केंद्र पर पहुंचे लेकिन वहां पहुंच कर देखा कि बाहर से तो अटल सेवा केंद्र खुला है किंतु अंदर से बंद कर रखा है। सरपंच प्रतिनिधि बृजलाल कालवा ने बताया कि उन्हें खुद दोपहर 2 बजे इस रात्रि कालीन चौपाल का पता चला। इस वजह से प्रचार प्रसार नहीं कर पाए। साथ ही एसडीम ने सरपंच प्रतिनिधि को बताया कि यह रात्रि चौपाल आज ललना गांव में होनी थी, लेकिन किसी कारणवश वहां नहीं हो पाई। अतः इस रात्रि कालीन चौपाल को परलीका स्थानांतरित किया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अधिकारी महज औपचारिकता पूरी करने के लिए रात्रि चौपाल का आयोजन करते हैं न की किन्ही की समस्या का समाधान करते हैं। जब हमारी टीम ने नोहर एसडीएम पंकज गढ़वाल से इस सम्बन्ध में बात की तो उन्होंने बताया कि पहले रात्रिकालीन चौपाल लालना में रखा गया था। जहां कार्यक्रम होना था, वहां पड़ोस में कोई घटना हो गई। इस कारण वहां रद्द करके परलीका में चौपाल रखी गई। अगर परलीका गांव के ग्रामीण इस रात्रिकालीन चौपाल से नाखुश हैं तो अगले सप्ताह में परलीका गांव में दोबारा रात्री चौपाल रखी जाएगी।।

Related Articles

Back to top button