rajasthan
Trending

पीलीबंगा के दुलमाना ग्राम पंचायत से बजा मानस खेल अभियान का बिगुल।।

दुलमाना ग्राम पंचायत से बजा मानस खेल अभियान का बिगुल।।

हनुमानगढ़-(राजरतन पारीक):-खबर हनुमानगढ़ से हैं जहां जिले में नशा मुक्ति की आवाज को बुलंद करने के लिए जिला प्रशासन प्रयत्नशील है। युवाओं, विद्यार्थियों सहित आमजन को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करने, आमजन को व्यस्त और स्वस्थ रखने के लिए मानस खेल अभियान की रूपरेखा बनाई गई है। सोमवार को जिला कलेक्टर कानाराम और जनप्रतिनिधियों ने पीलीबंगा के दुलमाना ग्राम पंचायत से मानस खेल अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। जिले के सभी उपखंडों और ग्राम पंचायतों में भी शुभारंभ कार्यक्रमों के साथ ही खेलों का आगाज हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम दुलमाना और हनुमानगढ़ की छात्रा टीम के मध्य हैंडबॉल मैच हुआ। मैच में दुलमाना ग्राम पंचायत की टीम ने कप्तान रोमिका की अगुवाई में हनुमानगढ़ की टीम को 12- 9 से धूल चटाई और 3 गोल से विजेता रहे। वहीं, पुरुष वर्ग में दुलमाना ए और दुलमाना बी टीम के मध्य मैच खेला गया। पुरुष वर्ग में दुलमाना ए की टीम 23- 21 से विजेता रही। विजेता और उपविजेता रही टीमों को ट्राफी और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। जिला कलेक्टर ने कहा कि खेलों को लेकर जिले में अच्छा रुझान है। हमें नशेड़ी नहीं बल्कि खिलाड़ी बनाने है। प्रत्येक ग्राम पंचायत और शहरी निकायों में न्यूनतम दो खेलों का चयन किया गया है। मानस खेल अभियान की आज से शुरुआत हुई है, तथा प्रत्येक गांव में प्रतिदिन खेलों का आयोजन होगा। प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रतिमाह एक त्रिस्तरीय मानस खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। जिला कलेक्टर ने बताया कि मानस खेल अभियान केवल कुछेक दिन की प्रतियोगिताए नहीं है बल्कि यह प्रतिदिन आयोजित होने वाली खेल गतिविधियों का अभियान है।।

Back to top button