haryana
Trending

सिरसा का ऐतिहासिक पार्क बना कचरा घर ll

सिरसा का ऐतिहासिक पार्क बना कचरा घर ll

सिरसा-(निशा खन्ना):-सिरसा का भादरा जोहड़ के नाम से जाना जाता हे यह पार्क इस पार्क से नदी बहती थीं राजा महाराज के समय पर रानियां यहां पर स्नान करती थीं। परन्तु धीरे धीरे समय के बदलाव के बाद यहां जोहड़ बनाया गया ।लेकिन चौटाला सरकार में इसकी नींव पत्थर रखा गया और शहर का सबसे सुंदर व आकर्षक पार्क बनाया गया जिसको देखने के लिए लोग दुर से आते थे लेकिन अब यह पार्क नशेडियों का अड्डा बन गया है वहीं यहां पर अब सफाई न होने के कारण पशु लेटते है शहर के सबसे बड़े व सुंदर पार्कों में से भादरा पार्क का नाम आता था लेकिन अब इस पार्क की और किसी का ध्यान नहीं है जिससे कि अब यह पार्क कचरा घर बन चुका है। बिजली के पोल के पास बिना ढकन के ट्रांसफार्मर एक बड़े हादसे को न्योता दे रहे हैं इसी के साथ नशेड़ी वहां नशा करते हैं। हालांकि इस पार्क के चारों और मंदिर हैं और लोग इस पार्क को देखने के लिए आते थे लेकिन अब यह पार्क नशेडियों का अड्डा बन चुका है ll

Related Articles

Back to top button