haryanaPUNJAB
Trending

स्कूटी पर जा रही महिला और उसकी 2 बेटियों को लूटने की कोशिश।।

स्कूटी पर जा रही महिला और उसकी 2 बेटियों को लूटने की कोशिश।।

होशियारपुर-(अंकुश गोयल):-होशियारपुर के‌ ह्ल्का दसूहा के गांव बेबोवाल छन्नियां नजदीक आज दोपहर स्कूटी सवार महिला से लूट का मामला सामने आया है जिसमें एक महिला अपनी दो बेटियों के साथ किसी निजी काम से गांव धौली आई थी तथा वापसी के समय दो बाइक सवार लुटेरों ने उन्हें रोकर उनकी बालियां झपट ली। पर महिला की बेटी की बहादुरी कारण एक लुटेरा पकड़ा गया परंतु एक भागने में सफल रहा। पकड़े गए लुटेरे से एक पिस्तौल नुमा चीज भी बरामद हुई है। अधिक जानकारी देते हुए पीड़ित महिला किरण देवी ने बताया कि मैं अपनी 2 बेटियों के साथ स्कूटी पर सवार अपने मायके से ससुराल गांव सवार वापस जा रही थी तभी जब हम रस्ते में थे तो बाइक पर सवार 2 नौजवानों ने हमारा रस्ता रोक किया। तभी बाइक के पीछे बैठा शख्स हाथ में पिस्तौल लिए हमारी और आया और मेरी बालियां झपट ली । इतने में मेरी बड़ी बेटी ने उस लुटेरे को पकड़ लिया परंतु उसने मेरी बेटी के सर पर हेलमेट से कई वार किए पर मेरी बेटी ने उसकी टांग पकड़ रखी थी। इतने में रास्ते से गुजर रहे अन्य लोगों ने भी शोर सुनकर रुक गए और उस लुटेरे को पकड़ लिया। किरण देवी ने बताया कि मेरी बेटी के सर पर चोट भी लगी है परंतु उसने लुटेरे को जाने नहीं दिया। किरण देवी का कहना है कि एक लुटेरा बाइक समेत भागने में सफल हो गया। इस दौरान पकड़े गए लुटेरे को लोगों द्वारा जमकर छीत्तर परेड कर दसूहा पुलिस के हवाले कर दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि दसूहा में आए दिन लुट की वारदातें बढ़ती ही रही है और पुलिस इन्हें रोकने में नाकाम है।।

Related Articles

Back to top button