haryana
Trending

गुरुग्राम अतिक्रमण के बाद ट्रैफिक हुआ नियंत्रण।।

गुरुग्राम अतिक्रमण के बाद ट्रैफिक हुआ नियंत्रण।।

गुरुग्राम-(पायल शर्मा):- गुरुग्राम में लगातार बढ़ते अतिक्रमण के चलते कई इलाकों में लगता है भयंकर जाम सदर बाजार, सोहना चौक, सेक्टर-14 कादीपुर, ओल्ड गुरुग्राम सहित न्यू गुरुग्राम में लगातार बढ़ते अतिक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए DTP विभाग के आरएस भाठ व नगर निगम टीम द्वारा की जा रही कार्रवाई व्यापारियों द्वारा दुकान के बाहर लगाए जा रहे अतिक्रमण को हटाने व ट्रैफिक जाम के चलते लोगों को हो रही परेशानी के बाद आर एस भाट्ट का रौद्र रूप देखने को मिला जहां उन्होंने व्यापारी को चेतावनी देते हुए रोड पर ही अतिक्रमण कर रहे व्यापारियों को सबक सिखाया।आरएस भाठ ने साफ कर दिया है कि वह गुरुग्राम में बढ़ते अतिक्रमण पर अंकुश लगाने का काम करेंगे अगर कोई भी कार्रवाई करने की नौबत आई तो वह पीछे नहीं हटेंगे उन्होंने कहा कि वह गुरुग्राम को अतिक्रमण मुक्त बनाना चाहते हैं और वह चाहते हैं कि अतिक्रमण के बाद लगता ट्रैफिक जाम से पॉल्यूशन पर भी असर पड़ता है जिससे बच्चों बुजुर्गों पर बढ़ते पॉल्यूशन के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में गुरुग्राम में आर एस भाट्ट ने साफ तौर पर लोगों को चेतावनी देते हुए कहा गुरुग्राम में रहना है तो अतिक्रमण मुक्त व्यापार करना होगा नहीं तो डीटीपी विभाग और नगर निगम सख्त कार्रवाई करने का काम करेगा।DTP GAMDA आरएस भाठ ने GAMDA, NHAI, MCG और ट्रैफिक पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ आज राजीव चौक का दौरा किया जहां पहले प्राधिकरण द्वारा एक गहन विध्वंस अभियान चलाया गया था। इसमें पाया गया कि फ्लाईओवर के नीचे का क्षेत्र पूरी तरह से साफ हरा-भरा था और मौके पर कोई अतिक्रमण नहीं था लघु सचिवालय की ओर जाने वाले फुटपाथ भी किसी भी अवैध निवास, संरचना या अतिक्रमण से मुक्त थे वही आरएस भाठ ने बताया कि शहर में सभी अवैध संरचनाओं और अतिक्रमण को साफ़ करने के लिए विध्वंस अभियान चलाने के साथ-साथ, जीएमडीए यह भी सुनिश्चित करेगा कि फिर से अतिक्रमण की स्थिति को रोकने के लिए जीएमडीए द्वारा साफ़ किए गए सभी क्षेत्रों और स्थानों पर नियमित निगरानी और निरीक्षण दौरे किए जाएंगे।वही शाम को टीम ने सदर बाजार क्षेत्र का भी निरीक्षण किया और चूड़ी बाजार का दौरा किया। सभी दुकानदारों, जिन्होंने अवैध रूप से अपनी दुकान का क्षेत्र बढ़ाया था और अन्य अनधिकृत विक्रेताओं और फेरीवालों को अतिक्रमित क्षेत्रों को खाली करने के लिए कहा गया था अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी आरएस भाठने की मानें तो व्यापारियों के साथ आने वाले समय में अतिक्रमण को लेकर बैठक करने की भी बात कही है उन्होंने कहा कि व्यापारियों को वह समझने का काम करेंगे कि वह अपनी दुकानों के आगे किसी भी तरह का अतिक्रमण ना कराए जिससे आने वाले समय में किसी को परेशानी का सामना ना करना पड़े।। @newstodayhry

Related Articles

Back to top button