haryana
Trending

सिरसा दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर महिला की हत्या, आरोपी पति मौके से फरार ||

सिरसा दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर महिला की हत्या, आरोपी पति मौके से फरार ||

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- सिरसा के प्रीत नगर क्षेत्र में किराए के मकान में रह रही विवाहिता की उसके पति ने सिर में तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी। मृतका मूल रूप से भूना गांव की रहने वाली थी। पिछले एक महीने से मृतक महिला हरप्रीत कौर अपने पति के साथ प्रीत नगर में किराए के मकान में रह रही थी। हरप्रीत के विवाह को 18 वर्ष हो चुके थे, विवाह के बाद से ही घरेलू कलह रहती थी। मृतका का पति नशे का आदि था। वह पैसे की मांग करता था। पैसे नहीं मिलने पर तैश में आकर उसने हरप्रीत के सिर पर तेजधार हथियार से वार किया, मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है। मृतका के पिता व भाई ने ससुराल पक्ष पर दहेज मांगने के आरोप लगाए हैं। मांग पूरी नहीं होने पर हत्या की गई है। आरोप है कि पहले कई बार पंचायत भी हुई। दो बार उन्होंने पैसे भी दिए लेकिन बार-बार मांग पूरी नहीं कर पाए। उन्होंने मांग है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और शीघ्र गिरफ्तारी की जाए। वही पुलिस ने मृतक महिला के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।वोल 1- मृतक महिला हरप्रीत कौर के पिता दर्शन सिंह व भाई पवन कुमार ने बताया कि 18 वर्ष पहले हरप्रीत का विवाह किया था। विवाह के बाद से ही घरेलू कलह रहता था। इन दिनों उसकी बहन सिरसा के प्रीतनगर में किराए के मकान में रहती थी। उसका पति नशेड़ी है और नशे की पूर्ति के लिए बार-बार पैसे की मांग करता था। उन्होंने बताया कि विवाह के बाद उसकी बहन को दो बच्चे हैं। बड़ी लड़की 18 साल की है। कल भी पैसे की मांग को लेकर हरप्रीत के साथ उसके पति ने झगड़ा किया। मांग पूरी नहीं होने पर तैश में आए पति ने उसके सिर में तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी। उनकी मांग है कि आरोपी पति व ससुरालजनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।दर्शन सिंह, मृतका का पिता।पवन कुमार, मृतका का भाई।वोल वही इस मामले में जांच अधिकारी कृष्ण गोपाल ने बताया कि महिला की हत्या की सूचना मिली थी जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में मृतक हरप्रीत कौर के पिता के बयान के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार किया जाएगा।।

Related Articles

Back to top button