haryanaUncategorized
Trending

सीवरेज के गंदे पानी की निकासी न होने से कारण सड़क पर जमा हुआ गंदा पानी।।

सीवरेज के गंदे पानी की निकासी न होने से कारण सड़क पर जमा हुआ गंदा पानी।।

यमुनानगर-(राजीव मेहता):-यमुनानगर, 19 नवंबर खजूरी मार्ग के शादीपुर क्षेत्र में सीवरेज के गंदे पानी की निकासी न होने से सड़क पर गंदा पानी इकठ्ठा हो गया। जिसके चलते जहां एक ओर व्यस्त सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। वही दुकानों के आगे सड़क पर पानी खड़ा होने से दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय निवासी मदन लाल और अनूप कुमार ने बताया कि नगर निगम और जन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इस इलाके में सीवरेज के लिए डाले गए पाइप का साइज छोटा डाला हुआ है जिस कारण से पानी के सही निकासी न पाती है और यहां पर हर दो दिन बाद सिवरेज का पानी सड़क पर खड़ा हो जाता है। जिसके चलते यहां लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर वार्ड के पार्षद से लेकर विधायक व नगर निगम के अधिकारियों को कई बार इस बारे में शिकायत भी दी लेकिन इसका कोई समाधान नहीं हुआ। इस समय बदलते मौसम में डेंगू का प्रकोप अधिक फैला हुआ है और यहां के निवासियों को डेंगू बीमारी के फैलने का डर सता रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि विधायक, प्रशासन, नगर निगम कोई तो इसका समाधान करें। यहाँ पर बड़े साइज का सिवरेज पाइप डाला जाए ताकि पानी की निकासी सही हो सकें और लोगों को इस समस्या से निजात मिल सकें। उन्होंने कहा कि यह समस्या कई सालों से है लेकिन सरकार और विभाग दोनों ने ही इस समस्या की और कोई ध्यान नहीं दिया। सिर्फ वोट मांगने के नाम पर यहां आकर झूठे वादे करते हैं और बाद में समस्याओं को भूल जाते हैं।उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार, प्रशासन,निगम इस मामले की अनदेखी न करें और जल्द से जल्द इसका समाधान करें।।

Related Articles

Back to top button