
अम्बाला-(राहुल जाखड़):-अम्बाला पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता। सीआईए-1 अम्बाला के पुलिस दल ने निरीक्षक हरजिन्द्र सिहँ के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए दिनांक 22 नवम्बर 2024 को आरोपी जगतार सिहँ निवासी वार्ड नम्बर 14 गली नम्बर 01 पीर कालोनी कुराली व लखमीर सिहँ निवासी तोलामाजरा थाना सदर खरड जिला मोहाली पंजाब को 199 किलो 980 ग्राम चूरापोस्त, 05 किलोग्राम अफीम व ट्रक सहित काबू करके मुकदमा नं0 355 दिनांक 22 नवम्बर 2024 धारा 15 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत थाना पडाव में मामला दर्ज कर आरोपियों का माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 07 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। अभी तक की पूछताछ में आरोपियों ने बतलाया कि यह मादक पदार्थ बिहार से लाया गया है। पुलिस रिमांड के दैारान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी।। #newstodayhry